2जी मामले में अभियोजन पक्ष के एक गवाह ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइज इंडिया सीमेंट्स ने अपने उत्पादों के विज्ञापनों के लिए कलैंगनार टीवी को 2011 में 60 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। कलैंगनार टीवी 2जी घोटाले में मनी लांडरिंग के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रही है।

मामले में गवाह के तौर पर पेश हुए इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष आर. मुरलीधर ने विशेष सीबीआई जज ओ.पी. सैनी को बताया कि चैनल को इस राशि का भुगतान करने का उद्देश्य अपने उत्पादों का विज्ञापन कराना और आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज का प्रचार करना था।

प्रवर्तन निदेशालय के वकील एन.के. मट्टा द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या फर्म द्वारा चैनल को कोई भुगतान किया गया था, मुरलीधर ने कहा, ‘‘2011 में कलैंगनार टीवी को 60 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि हमने कलैंगनार टीवी के साथ एक दीर्घकालीन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अनुबंध किया। हमने किसी अन्य टीवी चैनल के साथ दीर्घकालीन अनुबंध नहीं किया है।’’