डिजिटल भुगतान की सुविधा देने वाली पेटीएम को इस साल की समाप्ति दो अरब लेन-देन के साथ होने की उम्मीद है जो कि उसके खुद के अनुमान से काफी अधिक है। डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी ने गुरुवार (8 दिसंबर) को कहा कि उसका लक्ष्य हर बैंक खाते से जुड़कर सार्वभौमिक भुगतान एप बनने का है। कंपनी ने यह भी कहा कि दीर्घकाल में उसकी अमेरिकी बाजार में प्रवेश की आकांक्षा है क्योंकि उसे वहां अवसर दिख रहा है। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पेटीएम इस साल दो अरब लेनदेन करने के रास्ते पर है। व्यक्तिगत रूप से मैं भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि 2016 ऐसे समाप्त होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के साथ कनेक्टिविटी से हम प्रत्येक बैंक खातों के लिये भुगतान एप बन जाएंगे।’ शर्मा ने कहा, ‘पेटीएम यूपीआई के साथ भागीदारी से प्रत्येक बैंक खातों से जुड़ा हुआ सार्वभौमिक भुगतान एप बनना चाहता है।’