भारत में फिलहाल औसत इंटरनेट स्पीड 2.5 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (Mbps) है। ऐसे समय में बेंगलुरु स्थित इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ACT Fibernet ने देश में 1 जीबीपीएस की नेट स्पीड देने की घोषणा की है। ACT Fibernet ने गुरुवार को हैदराबाद में 1Gbps की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस लॉन्च की, जिससे यह देश की पहली ‘गीगा सिटी’ बन गई है। कंपनी पिछले डेढ़ साल से इस सर्विस को हैदराबाद में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। इस तकनीक पर कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपए खर्च निवेश किए हैं।
हैदाराबद में 1 Gb प्लान की कीमत 5999 रुपए प्रति माह रहेगी। अभी तक दुनिया के सिर्फ चार देश ऐसे हैं जहां बड़े स्तर पर इतनी स्पीड दी जाती है। यह देश नॉर्थ कोरिया, हांग कांग, सिंगापुर और अमेरिका के कुछ शहर हैं। आने वाले भविष्य में इस सर्विस को 10 अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। देश में इसकी मौजूदगी बढ़ाने के लिए कंपनी आने वाले दो वित्त वर्षों में 1200 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है।
सर्विस को तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी राव ने लॉन्च किया। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लॉन्चिंग के मौके पर राव ने कहा कि स्थानीय लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट के जरिए जोड़ना उनका लक्ष्य है और वह तेलंगाना को टेक और डिजिटल रूप में उन्नत बनाना चाहते हैं। राव ने बताया कि सचिवालय और विधानसभा में भी इस हाई स्पीड कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं, ACT Fibernet के सीईओ बाला मल्लाडी ने कहा कि इस सर्विस की शुरुआत के लिए हैदराबाद सबसे उपयुक्त शहर है। यहां बेहतरीन तकनीकी ब्रांड, शैक्षिक संस्थान और उद्योगी अर्थव्यवस्था है। मल्लाडी के मुताबिक उनका मानना है कि इस सर्विस के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने का तरीका बदलेगा और यह तेलंगाना सरकार के 2018 तक 2.3 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लक्ष्य का पूरा करेगी।