बंबई शेयर बाजार का सूचकांकक सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 258 अंक गिरकर 27,572.70 अंक के स्तर पर आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 74.15 अंक की गिरावट के साथ 8,300 अंक के नीचे आ गया।
ऐसा कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच वैश्विक रूख में कमजोरी के मद्देनजर विदेशी कोषों की निकासी बरकरार रहने के कारण हुआ।
सेंसेक्स 258.40 अंक या 0.92 प्रतिशत गिरकर 27,572.70 पर आ गया।
सेंसेक्स ने कल के भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने 34.09 अंक की तेजी दर्ज की थी।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरूआती कारोबार में 74.15 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 8,281.50 पर आ गया।