Jaipur, Rajasthan, India – Business Wire India: आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) एक सहयोगी पहल के अंतर्गत दस किफायती ग्रीन सेल्फ बिल्ट होम्स के सफल EDGE सर्टिफिकेशन को पूरा करने पर गौरवान्वित अनुभव करते हैं। ग्रीन होम के लिए आवास के सहयोग से IFC और EDGE द्वारा तैयार यह परियोजना दुनिया की पहली प्रायोगिक परियोजना है, जो न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर निर्माण के साथ-साथ अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है।
आवास-IFC ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम घरों के पर्यावरण अनुकूल निर्माण को भारत में मुख्यधारा के बुनियादी ढांचे में लाने के लिए हाउसिंग फाइनेंस की क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनूठी पहल है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना जलवायु के प्रति स्केलेबल और समावेशी कार्रवाई को प्रदर्शित करती है। यह संयुक्त पहल भारत में ग्रीन हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए परिवारों के साथ-साथ निर्माण उद्योग की सहायता और व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है। आवास फायनेंसियर्स ने अपने प्रायोगिक चरण में EDGE ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन हासिल किया तथा UK स्थित सर्टिफायर सिंटाली से दस ग्रीन हाउस प्रमाणित करवाकर किफायती हाउसिंग फाइनेंसिंग के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।
अक्टूबर 2020 में अपनी स्थापना के बाद से ही इस परियोजना ने भारत जैसे विकासशील देश में स्व-निर्मित घर निर्माण प्रक्रिया के सभी चरणों में महत्वपूर्ण एवं बहुआयामी नवाचार (इनोवेशन) किये है। परियोजना की शुरुआत में, भारत में ग्रीन होम के प्रति वैश्विक चर्चा, जागरूकता और मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन) का अभाव था। अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के लिए जयपुर और इंदौर में 551 ग्राहकों पर हुए अध्ययन में पाया गया कि उनमें ग्रीन होम के प्रति जागरूकता 7% से कम थी, और ग्रीन होम बनाने की इच्छा 50% से 70% के बीच थी।
“आवास-IFC ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम” व्यापक सामुदायिक संघटन को सक्रिय रूप से जोड़ता है और कम लागत, पर्यावरण के अनुकूल स्व-निर्मित घरों के लिए एक सहायक वातावरण स्थापित करने की क्षमता विकसित कर रहा है। यह परियोजना आवास को अपने कम आय वाले पोर्टफोलियो के लिए एक आधार रेखा स्थापित करने, और कम आय वाले समुदायों में किफायती ग्रीन हाउसिंग फाइनेंस प्रदान करने के लिए व्यावसायिक अनुमान विकसित करेगी। आवास एवं IFC का लक्ष्य भारत में निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों में ग्रीन इंडिविजुअल होम सर्टिफिकेशन को बढ़ाना है ताकि वित्तीय संस्थान कम और मध्यम आय वाले ग्राहकों को लोन लेने और ग्रीन हाउसिंग का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर सके।
आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि “इस अनूठी पहल के सफल प्रयोग से हमें गर्व महसूस होता है । हम जानते हैं कि यह उपलब्धि अभी एक शुरुआत मात्र है। मुझे विश्वास है कि यह प्रयास न केवल आवास फायनेंसियर्स और निर्माण उद्योग के लिए उपयोगी है, बल्कि जीवन की बेहतर गुणवत्ता और आने वाली पीढ़ियों के स्थायी भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा”।
IFC का कहना है कि, “हमारा संगठन संयुक्त टीमों के अथक प्रयासों और आवास के नेतृत्व की सराहना करता है जिसने यह सफलता प्राप्त की। IFC और आवास फायनेंसियर्स द्वारा वैश्विक स्तर पर स्व-निर्मित घरों के लिए EDGE सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के सफल प्रयोग से हम सभी गौरवान्वित है!”
आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड जयपुर, भारत स्थित एक अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से भारत में अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न और मध्यम आय वाले ग्राहकों को लोन प्रदान करती है। आवास हर वर्ग के व्यक्तियों को अफोर्डेबल होम लोन प्रदान करती है, जिनमें अधिकांश ग्राहक क्रेडिट के लिए नए और बिना ब्यूरो स्कोर वाले होते है। आवास का मिशन बड़े स्तर पर लोगों के अपने घर के सपने को साकार कर उनके जीवन को समृद्ध बनाना है। अधिक जानकारी के लिए www.aavas.in पर जाएं।
IFC( अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम) – विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है, जो उभरते बाजारों में निजी क्षेत्र पर केंद्रित सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है। IFC 100 से अधिक विकासशील देशों के बाजार में अवसर प्रदान करने के लिए अपनी पूंजी, विशेषज्ञता और प्रभाव का उपयोग करते हुए कार्य करती है। वित्तीय वर्ष 2022 में, IFC ने विकासशील देशों में निजी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को रिकॉर्ड 32.8 बिलियन डॉलर देने का वचन दिया, जिससे गरीबी को समाप्त करने और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की क्षमता का लाभ उठाया जा सके क्योंकि अर्थव्यवस्था वैश्विक चक्रवृद्धि संकट के प्रभावों से जूझ रही है। अधिक जानकारी के लिए, www.ifc.org पर जाएं।
EDGE – IFC का एक नवाचार जो प्रॉपर्टी डेवलपर्स को तेज़, आसान और किफायती तरीके से ग्रीन होम बनाने और ब्रांड बनाने में मदद करता है। EDGE का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 170 से अधिक देशों में एक ग्रीन बिल्डिंग मानक और प्रमाणन की उत्तम प्रणाली है। EDGE द्वारा प्रमाणित वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाएं दुनिया भर में सालाना लगभग 230,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड को वायुमंडल में प्रवेश करने से रोकती हैं। अधिक जानकारी के लिए www.edgebuilds.com पर जाएं।
आवास फायनेंसियर्स और IFC के पायलट प्रोजेक्ट EDGE ग्रीन सेल्फ-बिल्ट होम्स की सफल शुरुवात
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि “इस अनूठी पहल के सफल प्रयोग से हमें गर्व महसूस होता है। हम जानते हैं कि यह उपलब्धि अभी एक शुरुआत मात्र है। मुझे विश्वास है कि यह प्रयास न केवल आवास फायनेंसियर्स और निर्माण उद्योग के लिए उपयोगी है, बल्कि जीवन की बेहतर गुणवत्ता और आने वाली पीढ़ियों के स्थायी भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा"।
Written by न्यूज डेस्क
जयपुर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Brand Initiative समाचार (Brandinitiative News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-02-2023 at 15:32 IST