छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के चरैडांड़ गांव में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बगीचा विकासखंड के शहीद सैनिक एल.के. तिर्की की पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की, शहीद इमैनुएल केरकेट्टा की पत्नी निर्मला केरकेट्टा, शहीद अलेक्जेंडर लकड़ा की पत्नी अलमा लकड़ा, शहीद प्रभु प्रकाश की पत्नी एमालिया एक्का, शहीद सुनीत लार्डा के परिजन ऐलिन लकड़ा, शहीद एलिसियस लकड़ा के परिजन कांती लकड़ा, पूर्व सैनिक नाइक राजू राम, स्व. पूर्व सैनिक रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा, स्व. पूर्व सैनिक फैबियानस लकड़ा (कुनकुरी) की पत्नी सुसन लकड़ा और शहीद साइमन केरकेट्टा की बहू मैटिल्डा केरकेट्टा को सम्मानित किया।

क्या बोले मुख्यमंत्री?

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारे वीर जवानों के परिवारों को सम्मानित करना उनके बलिदान के आगे एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। देश के लिए उनके साहस और समर्पण को हर नागरिक नमन करता है।”

देशभक्ति और एकता के संदेश को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जिले भर में चलने वाले ‘राष्ट्रीय एकता हस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत भी की। इस अभियान में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की वीरता व दृढ़ संकल्प का समर्थन किया।

कार्यक्रम में ये दिग्गज हुए शामिल

इस गरिमामयी अवसर पर विधायक रैमुणी भगत, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, भरत सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक, पंचायत एवं नगर निकाय प्रतिनिधि, बच्चे एवं जवान उपस्थित रहे।