खुद को मंत्री पद से हटाए जाने पर, कन्नड़ सुपरस्टार अंबरीश ने अपनी पार्टी (कांग्रेस) को तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ”मैं कोई चप्पल नहीं हूं कि जिसे पहना और फिर फेंक दिया।” 63 साल के अंबरीश और 13 अन्य मंत्रियों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को फेरबदल के दौरान पद से हटा दिया था।
उन्हें बतौर हाउजिंग मिनिस्टर अपने तीन साल के कार्यकाल में खराब परफॉर्मर बताया गया है। अभिनेता से राजनेता बने अंबरीश ने कहा, ”मैं अपने आप में ही लोकप्रिय हूं।” उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि उनके बॉस, मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाए जाने से पहले चेताया भी नहीं। उन्होंने दावा किया, ”मैंने किसी युवा नेता के लिए पद छोड़ दिया होता।”
अंबरीश का कहना है कि नियमानुसार उन्हें कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर से खुद मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपना चाहिए। अंबरीश के समर्थन में एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन ने फिल्मों का निर्माण रोक दिया है।
READ ALSO: कर्नाटक में कांग्रेस के लिए मुश्किल, मंत्री पद से हटाने पर एक्टर अंबरीश ने दिया इस्तीफा
कैबिनेट में फेरबदल से कांग्रेस के भीतर विरोधी सुर उठने लगे हैं। पार्टी पहले से ही सत्तारूढ़ राज्यों में कलह से जूझ रही है।