Sports Bikes टू व्हीलर सेक्टर का एक पॉपुलर सेक्टर है जिसमें आने वाली बाइक्स को युवाओं के बीच डिजाइन, स्पीड और परफॉर्मेंस के चलते खूब पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में टीवीएस से लेकर होंडा तक की बाइक मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं, हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा आर3 और अप्रिलिया आरएस 457 के बारे में, जो प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक हैं।

इस बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457 के बीच कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल, जिसके बाद आप एक सही स्पोर्ट्स बाइक का चयन कर सकेंगे।

Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457: कीमत

मॉडलकीमत (एक्स शोरूम)
Yamaha R3 4.65 लाख
Aprilia RS 4574.25 लाख
Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457 Compare in Price

किसी भी बाइक की कीमत वो फैक्टर होता है जो ग्राहक को उस बाइक को खरीदने का निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है। यहां कीमत के मामले में अप्रिलिया आरएस 457 अपनी विरोधी यामाहा आर3 से करीब 40 हजार रुपये सस्ती है।

Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457: इंजन किसका दमदार ?

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशन
Yamaha R3321cc43 PS29.5 NM6 स्पीड
Aprilia RS 457457cc48.6 PSN/A6 स्पीड विद क्विक शिफ्टर
Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457 Compare in Engine Specification

इंजन डिस्प्लेसमेंट और पावर के मामले में अप्रिलिया आरएस 457 का इंजन अपनी विरोधी यामाहा आर3 से ज्यादा बेहतर नजर आता है, जो परफॉर्मेंस की चाहत रखने वाले राइडर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457: माइलेज

मॉडलमाइलेज (ARAI)
Yamaha R335 KMPL
Aprilia RS 45733 KMPL (approx.)
Yamaha R3 Vs Aprilia RS 457 Compare Mileage

बाइक कम्यूटर हो या स्पोर्ट्स, भारतीय टू व्हीलर मार्केट में माइलेज हर ग्राहक द्वारा ध्यान में रखा जाने वाला फैक्टर है। माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये आर3 बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दूसरी तरफ अप्रिलिया की तरफ से अभी तक इसकी माइलेज का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएस 457 की माइलेज करीब 33 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है।