World Car of the Year 2026 Award के लिए टॉप 10 फाइनलिस्ट्स की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह चयन एक सीक्रेट बैलेट के जरिए किया गया, जिसमें 33 देशों के 98 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स ने हिस्सा लिया। भारत से इस प्रतिष्ठित जूरी में होर्माजद सोराबजी (एडिटर, ऑटोकार इंडिया) और रेणुका कृपलानी (कंसल्टिंग एडिटर, ऑटोकार इंडिया) भी शामिल हैं। इस साल की सूची में SUV सेगमेंट का दबदबा देखने को मिला है, जबकि सेडान और इलेक्ट्रिक कारें भी बड़ी संख्या में फाइनलिस्ट बनी हैं।
World Car of the Year 2026: टॉप 10 फाइनलिस्ट
ऑडी Q5 / SQ5
बीएमडब्ल्यू iX3
बीवाईडी सील 6 DM-i
हुंडई आयोनिक 9
हुंडई पैलिसेड
किआ EV4
किआ EV5
मर्सिडीज-बेंज CLA
निसान लीफ
टोयोटा RAV4 इन 10 कारों में से टॉप 3 फाइनलिस्ट की घोषणा 3 मार्च 2026 को की जाएगी।
World Urban Car Award 2026: टॉप 5 फाइनलिस्ट
अल्फा रोमियो जूनियर
बाओजुन येप प्लस / शेवरले स्पार्क EUV
फायरफ्लाई
हुंडई वेन्यू
वुलिंग बिंगुओ / एरी पॉली
World Luxury Car Award 2026: टॉप 5 फाइनलिस्ट
ऑडी A6 ई-ट्रॉन / S6 ई-ट्रॉन
ऑडी A6 / S6
कैडिलैक विस्टिक
ल्यूसिड ग्रेविटी
वोल्वो ES90
World Performance Car Award 2026: टॉप 5 फाइनलिस्ट
बीएमडब्ल्यू एम2 सीएस
शेवरले कॉर्वेट ई-रे
डिफेंडर OCTA
हुंडई आयोनिक 6 N
मर्सिडीज-AMG GT 63 प्रो
World Electric Vehicle Award 2026: टॉप 5 फाइनलिस्ट
ऑडी A6 ई-ट्रॉन / S6 ई-ट्रॉन
BMW iX3
हुंडई आयोनिक 9
मर्सिडीज-बेंज CLA
निसान लीफ
World Car Design of the Year 2026: टॉप 5 फाइनलिस्ट
फायरफ्लाई
किआ PV5
लिंक एंड कंपनी 08
मज़्दा 6e / EZ-6
वोल्वो ES90
World Car Awards 2026: आगे क्या?
3 मार्च 2026: सभी कैटेगरी के टॉप 3 फाइनलिस्ट घोषित होंगे
1 अप्रैल 2026: New York International Auto Show में World Car of the Year 2026 समेत सभी विजेताओं का ऐलान किया जाएगा।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
WCOTY 2026 की फाइनलिस्ट सूची यह साफ दिखाती है कि SUV और इलेक्ट्रिक वाहनों का ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट में वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है। अब सबकी नजरें 3 मार्च और 1 अप्रैल पर टिकी हैं, जब दुनिया की सबसे बेहतरीन कार का ताज किसी एक को मिलेगा।
(Source: Autocar India)
