फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम कार निर्माताओं द्वारा अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी करना शुरू कर दिया है इसमें नया नाम जुड़ गया है लग्जरी कार निर्माता वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) का जिसने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) पर एक फेस्टिव डिलाइट ऑफर जारी किया है। इस ऑफर में कंपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पर भारी डिस्काउंट के साथ कई दूसरे आकर्षक ऑफर पेश कर रही है।

Volvo XC40 Recharge: क्या है डिस्काउंट ऑफर

वॉल्वो कार्स इंडिया ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज की बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर 1.78 लाख रुपये का डिस्काउंट जारी कर दिया है। इसके डिस्काउंट के अलावा कंपनी इस कार के साथ 3 साल की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस और वारंटी का ऑफर भी दे रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर सीमित अवधि और स्टॉक की उपलब्धता तक मान्य है।

Volvo XC40 Recharge: डिस्काउंट के बाद क्या होगी कीमत ?

ऑल इलेक्ट्रिक वॉल्वो XC40 रिचार्ज पर की शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो 1.78 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलने के बाद 55.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
हो जाएगी।

Volvo XC40 Recharge पर मिलने वाले इस बंपर डिस्काउंट की डिटेल को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस ऑल इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Volvo XC40 Recharge: बैटरी पैक, मोटर और चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 78kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ डुअल मोटर सेटअप दिया गया है, जो 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

चार्जिंग की बात करें तो वॉल्वो ने इस एसयूवी में 150 kW फास्ट चार्जर को दिया है जो 40 मिनट में इस बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। इसके अलावा 50kW DC चार्जर भी दिया गया है जो 2.5 घंटे में इस बैटरी को फुल चार्ज करता है। चार्जिंग का तीसरा विकल्प 11 kW AC चार्जर है जिससे ये बैटरी पैक 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Volvo XC40 Recharge: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

वॉल्वो एक्ससी40 की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस एसयूवी से 418 किलोमीटर की रेंज मिलती है जो WLTP रेंज है। स्पीड की बात करें तो इसके साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि ये एसयूवी 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Volvo XC40 Recharge: फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट्स विद हीटिंग एंड कूलिंग फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी हैडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए वॉल्वो ने इस एसयूवी में 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स के अलावा ADAS सुईट जिसमें लेन कीप असिस्ट, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।