स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो (Volvo) ने भारत के घरेलू बाजार के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज ईवी (Volvo C40 Recharge EV) से पर्दा उठा दिया है। जिसे कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत का खुलासा अगस्त में किया जाएगा। कंपनी इसे सिंगल वेरिएंट के साथ ही मार्केट में पेश करने वाली है जिसमें सिर्फ एक बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। अब देर ने करते हुए जान लीजिए इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कंप्लीट डिटेल।
Volvo C40 Recharge EV: प्लेटफार्म और डिजाइन
वोल्वो C40 रिचार्ज ईवी को लेटेस्ट CMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे वॉल्वो ने इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए इस प्लेटफार्म की मदर चीनी कंपनी Geely द्वारा साझेदारी के तहत तैयार किया गया है। कंपनी भारत में लॉन्च होने वाले C40 रिचार्ज ईवी को डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव के साथ पेश किया जाएगा।
वोल्वो C40 रिचार्ज के डिजाइन की बात करें तो वोल्वो ने इसमें थोर के हैमर हेडलाइट्स को स्पेशली लगाया है। ढलान वाली छत डिजाइन में थोड़ा स्पोर्टीनेस जोड़ती है जैसे ट्विन मिनी स्पॉइलर जहां छत रेक्ड रियर विंडस्क्रीन से मिलती है और स्पॉइलर जहां वह खिड़की समाप्त होती है। C40 रिचार्ज 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
Volvo C40 Recharge EV: बैटरी पैक और चार्जिंग
वोल्वो C40 रिचार्ज ईवी में कंपनी ने 78 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जो जिसके साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को सेटअप लगाया गया है। मोटर और बैटरी का यह कॉम्बिनेशन 402 बीएचपी की पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता । बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि 150 kW डीसी फास्ट चार्जर से चार्जिंग करने पर यह बैटरी पैक 27 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Volvo C40 Recharge EV: रेंज और स्पीड
वोल्वो सी40 रिचार्ज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद 530 km (WLTP) की ड्राइविंग रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पीड को लेकर कंपनी का दावा और है कि यह कार 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
Volvo C40 Recharge EV: फीचर्स
C40 रिचार्ज में 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है जो Android आधारित Google सॉफ्टवेयर सेटअप है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा है और यह एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है।
Volvo C40 Recharge EV: सेफ्टी फीचर्स
वोल्वो C40 रिचार्ज ईवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी एयरबैग, फ्रंट सीट्स के लिए व्हिपलैश सुरक्षा, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के अलावा ADAS जैसे फीचर्स के साथ आती है जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Volvo C40 Recharge EV: कलर ऑप्शन
वॉल्वो सी40 रिचार्ज को कंपनी ने दो इंटीरियर थीम (नीला या चारकोल) के साथ पेश किया है जिसमें अपहोल्स्ट्री के लिए चारकोल में स्वेड टेक्सटाइल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने वॉल्वो सी40 को छह कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारने का फैसला किया है। इसमें पहला कलर साइरस्टल व्हाइट, दूसरा ओनिक्स ब्लैक, तीसरा फ्यूजन रेड, चौथा क्लाउड ब्लू, पांचवा फोजर्ड ब्लू और छठा कलर ऑप्शन सेज ग्रीन होगा।