भारत के कार सेक्टर में मौजूद तमाम कंपनियों द्वारा मार्केट में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने के साथ नई कारों को भी लॉन्च किया जा रहा है। अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर, महिंद्रा और किआ मोटर्स की उन कारों की डिटेल, जो भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं।
Upcoming Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट एडिशन 16 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्रंट फेसिया से लेकर रियर प्रोफाइल तक डिजाइन को अपडेट किया गया है। इंटीरियर को नया बनाते हुए कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है। इन सबके अलावा इसमें एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। फीचर्स लाइनअप को और बढ़ाते हुए इसमें लेवल 2 ADAS जैसे बड़े फीचर्स को भी जोड़ा जा रहा है।

Upcoming Kia Sonet Facelift

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 14 दिसंबर, 2023 को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी और इसके तुरंत बाद इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी में लेटेस्ट सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन विजन के मुताबिक, एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। पावरट्रेन में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा।
Upcoming Tata Curvv and Harrier Petrol

टाटा मोटर्स 2024 की पहली छमाही में अपनी ईवी के रूप में टाटा कर्व को पेश करेगी जिसे नेक्सॉन ईवी के ऊपर स्टेब्लिश किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस ईवी से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज हासिल करने का दावा कंपनी करती है। इसके साथ ही टाटा हैरियर को नए 1.5 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा टाटा पंच ईवी और कर्वव आईसीई को भी 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा।

Upcoming Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए मौजूदा XUV300 और थार को अपडेट कर रही है। जिसमें एक्सयूवी300 को इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक कई नए अपडेट दिए जाएंगे और ये एक्सटीरियर अपडेट XUV700 और आगामी BE रेंज से लिए जाएंगे। इसके इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन के अलावा अपडेटेड डैश, सेंटर कंसोल और एकदम नया डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा।
Upcoming New-Gen Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी ने अपनी चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को जापान ऑटो शो में पेश किया है जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। स्विफ्ट कॉन्सेप्ट को कई बड़े कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया गया है और उम्मीद है कि इंडिया स्पेक को भी इन्ही अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके अलावा नया Z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड 1.2L पेट्रोल इंजन मौजूदा K सीरीज यूनिट के विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।