ट्रायम्फ ने कैफे रेसर बाइक के चाहने वालों का इंतजार खत्म करते हुए भारत में ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400 launched) को लॉन्च को कर दिया है। कंपनी इस बाइक को 2.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम,भारत) के साथ मार्केट में उतार रही है। इस कैफे रेसर बाइक को स्पीड 400 वाले प्लेटफॉर्म पर ही  तैयार किया गया है। यहां जानें इस कैफे रेसर बाइक के डिजाइन से लेकर पावरट्रेन तक हर छोटी बड़ी जानकारी।

Triumph Thruxton 400: क्या है नया और खास

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को अन्य बाइक्स से अलग बनाती है इसकी स्टाइलिंग, जिसमें हाफ बिकिनी फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार, बार-एंड मिरर, रिमोट ब्रेक रिज़र्वायर, स्पीड 400 के सुनहरे रंग की जगह काला यूएसडी फोर्क और ब्रश्ड एल्युमीनियम एक्सेंट के साथ थ्रक्सटन बैजिंग से सजे नए साइड पैनल को दिया गया है।

पीछे की तरफ, थ्रक्सटन ने स्पीड 400 की गोलाकार टेल-लाइट की जगह एक स्क्वायर यूनिट लगाई है। फ्यूल टैंक में डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं, जिसमें ट्रायम्फ लोगो के लिए एक नया इनसेट भी शामिल है, आगे की ओर झुके हुए राइडिंग पोस्चर के अनुकूल राइडर फुटपेग की भी जगह बदली है।

Triumph Thruxton 400: ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 इंजन स्पेसिफिकेशन

थ्रक्सटन 400 में स्पीड 400 वाला ही 398 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, लेकिन इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए फिर से ट्यून किया गया है, जिसके बाद यह इंजन 42 एचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ जन स्लिपर क्लच वाले छह-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें, तो थ्रक्सटन में मिलने वाले फीचर्स स्पीड 400 की तरह ही हैं, जिसमें वर्टिकल रेव काउंटर और गियर पोज़िशन इंडिकेटर के साथ वही डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेफ्टी के मोर्चे पर बाइक में डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल को दिया गया है।

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें पहला कलर लाल, दूसरा पीला, तीसरा काला और सफेद है।