Triumph Motorcycle ने हाल ही में भारत में अपनी दो नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है जिन्हें बजाज ऑटो के साथ साझेदारी के तहत बनाया गया है। इन बाइक्स में से एक है ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) जो अपने डिजाइन, इंजन और स्पेसिफिकेशन के चलते मार्केट में काफी तेजी से अपनी जगह बनाने में जुट गई है। इस बाइक को मिलने वाली सफलता का अंदाजा लॉन्च के कुछ समय के अंदर मिली बंपर बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है।

Triumph Speed 400: मिली 10 हजार बुकिंग

कंपनी का दावा है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 के लॉन्च होने के 10 दिनों अंदर ही इस मोटरसाइकिल को 10 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। वर्तमान में ट्रायम्फ स्पीड 400 मोटरसाइकिल की बुकिंग विंडो खुली है और ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाइक को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग के लिए 2000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Triumph Speed 400: कीमत कितनी है ?

ट्रायम्फ और बजाज ऑटो की साझेदारी वाली Triumph Speed 400 को 2.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। मगर यह कीमत कंपनी द्वारा पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए तय की गई है। 10 हजार यूनिट की बिक्री होने के बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपये हो जाएगी।

Triumph Speed 400: डिजाइन

ट्रायम्फ स्पीड 400 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टियर-ड्रॉप डिजाइन का फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, रियर-व्यू मिरर और एलईडी टेल लैंप जैसे एलिमेंट को राउंड शेप में दिया है जो एक आकर्षक नियो-रेट्रो थीम को स्पोर्ट करती है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में ट्रायम्फ के कई डिज़ाइन एलिमेंट भी मौजूद हैं।

Triumph Speed 400: इंजन स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ स्पीड 400 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 398.15cc का इंजन दिया है जो लिक्विड-कूल्ड पर आधारित 4-वाल्व वाला DOHC ओवर स्क्वायर इंजन है। यह इंजन 8,000rpm पर 39.5bhp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Triumph Speed 400: ब्रेक और सस्पेंशन

ट्रायम्फ स्पीड 400 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक को लगाया गया है।