भारत में सब-500 सीसी स्ट्रीट बाइक सेगमेंट काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें रॉयल एनफील्ड, बीएमडब्ल्यू, येजदी, केटीएम जैसे ब्रांड की टरसाइकिल शामिल हैं। हाल ही में इस सेगमेंट में एक नई बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400X) की एंट्री हुई है। इस बाइक का मुकाबला जिनके साथ होता है उनमें से एक केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) के साथ होता है।

इस बाइक कंपेयर में आप जानेंगे Triumph Scrambler 400X vs KTM 390 Adventure के बीच कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Triumph Scrambler 400X vs KTM 390 Adventure: डिजाइन

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है जिसका डिजाइन ट्रायम्फ द्वारा पेश की गई बड़ी मोटरसाइकिलों, स्क्रैम्बलर 900 और 1200 से लिया गया है। लंबी यात्रा के लिए इसमें लॉन्ग ड्राइव सस्पेंशन, अपराइट सीटिंग और राउंड शेप रेट्रो स्टाइल हेडलाइट को जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, केटीएम 390 एडवेंचर के स्टाइल डिजाइन को इसके सिबलिंग से लिया गया है। इसमें यूनिट हेडलाइट को दिया गया है जो इस बाइक को दूसरों से अलग बनाती है। इसके अलावा अपराइट सीटिंग पोजिशन और लंबे स्टांस के साथ आती है।

Triumph Scrambler 400X vs KTM 390 Adventure: इंजन स्पेसिफिकेशन

दोनों मोटरसाइकिल एक बराबर डिस्प्लेसमेंट वाले लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं और इन इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इन दोनों बाइक के इंजन में सबसे बड़ा अंतर है केटीएम 390 एडवेंचर में दिया गया क्विक शिफ्टर जो ट्रायम्फ 400 एक्स में नहीं मिलता है।

Specifications Scrambler 400X 390 Adventure
Displacement398cc 373cc
Power 39.5bhp 43bhp
Torque37.5Nm 37Nm
Gearbox 6-speed 6-speed
Scrambler 400X Vs 390 Adventure Specifications

Triumph Scrambler 400X vs KTM 390 Adventure: फीचर्स और इक्विपमेंट

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में USD फोर्क्स, अलॉय व्हील, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर टायर, रियर में मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक,जिसे बंद किया जा सकता है, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ट्रायम्फ में फोन कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।

KTM 390 एडवेंचर में एक समान सस्पेंशन सेटअप है, हालाँकि, मोटरसाइकिल को वेरिएंट के आधार पर अलॉय व्हील या स्पोक व्हील के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा टॉप-स्पेक SW वेरिएंट के साथ एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन भी ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर और डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।