New Year 2024 में अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बेस्ट डिस्काउंट ऑफर नहीं मिला है, तो खत्म करें इंतजार और आज जान लीजिए उन जरूरी टिप्स की डिटेल जिन्हें फॉलो करने के बाद आप बिना किसी डिस्काउंट ऑफर के भी नई कार खरीद सकते हैं। इन टिप्स के जरिए कार खरीदने पर आपको मोटी बचत भी होगी और किसी डिस्काउंट का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

नई कार खरीदते वक्त पैसे बचाने के 5 टिप्स

कार इंश्योरेंस का चुनाव खुद करें

जब आप नई कार खरीदते हैं तो उसकी ऑन रोड कीमत में इंश्योरेंस भी शामिल होता है। डीलरशिप पर मिलने वाले प्लान अक्सर बाहर मिलने वाले प्लान से ज्यादा महंगे होते हैं। इसलिए नई कार खरीदते वक्त आप डीलरशिप पर मिलने वाले बीमा को मार्केट में मौजूद बीमा ऑप्शन को कंपेयर करके सही प्लान को चुन सकते हैं, जिससे आपको कई हजार तक की बचत हो सकती है।

डीलरशिप एक्सेसरीज से बचें

नई कार खरीदते वक्त डीलरशिप की तरफ से आपको कार के साथ कई एक्सेसरीज की पेशकश की जाती है, जिसमें रेन वाइजर, परफ्यूम, फ्लोर मैट, सीट कवर जैसे कई प्रोडक्ट शामिल होते हैं। डीलरशिप की तरफ से दी जा रही इन एसेसरीज की कीमत काफी ज्यादा होती है। अगर आप इन्ही एक्सेसरीज को डीलरशिप की बजाय बाहर मार्केट से खरीदते हैं, तो आपको कई हजार रुपये की बचत हो सकती है।

कार लोन चुनते वक्त बरतें सावधानी

99 प्रतिशत लोग कार खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान चुनते हैं। अगर आप भी लोन लेकर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डीलरशिप के जरिए मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बजाय मार्केट में मौजूद अलग अलग बैंकों की तरफ से ऑफर किए जा रहे प्लान को कंपेयर करें, कंपेयर करने के बाद जो बैंक सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश करे आप उसे ही चुनें। ऐसा करने से आपको उन हजारों रुपयों की बचत होगी जो ज्यादा ब्याज दर के चलते आपकी जेब से जाने वाले थे।

एक्सटेंड वारंटी कितनी जरूरी ?

नई कार खरीदते वक्त आपको उस कार पर कंपनी की तरफ से 3 या 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है। इसके अलावा डीलरशिप की तरफ से तरह तरह का डर और बेनिफिट दिखाकर एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश की जाती है जिसके एवज में एक मोटी रकम ग्राहक से वसूली जाती है। इसलिए आप नई कार लेते वक्त इस बात को समझें कि क्या आपको वाकई कार के लिए एक्सटेंडेड वारंटी की जरूरत है। अगर आप अपनी कार को सही तरीके से चलाते हैं और वक्त पर सर्विस करवाते हैं तो हमारे ख्याल से आपको एक्सटेंडेड वारंटी की जरूरत नहीं है। इस एक्सटेंडेड वारंटी को छोड़ने पर आपको कई हजार रुपये की बचत होगी।

जरूरत के हिसाब से चुनें कार का वेरिएंट

कार खरीदते वक्त सही वेरिएंट का चुनाव आपको लाखों रुपये की बचत करवा सकता है। इसलिए नई कार खरीदते इस बात की समीक्षा करें कि टॉप वेरिएंट में मिलने वाले लुभावने फीचर्स की आपको डेली लाइफ में कितनी जरूरत है। इस समीक्षा के बाद आप टॉप मॉडल के बजाय बेस वेरिएंट को चुनते हैं तो ऐसा करने पर आपको कई लाख रुपये की बचत निश्चित तौर पर होगी।