Honda Cars India ने भारत में अपनी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी होंडा एलीवेट (Honda Elevate SUV) का ग्लोबल डेब्यू कर दिया है और कंपनी इस एसयूवी को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च करेगी। अगर आप भी होंडा की इस अपकमिंग एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की वो बातें जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।

Top 5 Big Things Honda Elevate SUV

  1. Honda Elevate Engine: होंडा एलीवेट में कंपनी ने वही इंजन दिया है जो मौजूदा होंडा सिटी सेडान में मिलता है। यह इंजन 4 सिलेंडर वाला 1.5-लीटर DOHC पेट्रोल इंजन है  जो ह इंजन 6,600rpm पर 119.4bhp की अधिकतम पावर और 4,300rpm पर 145Nm का  पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक सीवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
  2. Honda Elevate Dimensions: होंडा एलिवेट एसयूवी को कंपनी ने 4,312 एमएम लंबा, 1,790 चौड़ा, 1,650 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2,650 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।
  3. Honda Elevate Features: फीचर्स की बात करें तो होंडा एलीवेट में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, रियर-व्यू कैमरा, कनेक्टेड-कार जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
  4. Honda Elevate ADAS: होंडा एलीवेट भारत में कंपनी की पहली एसयूवी होगी जिसे ADAS के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिसमें कॉलिशन अलर्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, रोड डिपार्चर माइग्रेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कीप लेन जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
  5. Honda Elevate Safety: होंडा एलीवेट में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई और फीचर्स को जोड़ा है।