भारत में यूट्यूब पर युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीजों में एक ऑटोमोटिव सेक्टर भी जिसमें उनको नए लॉन्च होने वाले व्हीकल से लेकर कार और बाइक के कंपेयर, उनके रिव्यू के अलावा तमाम तरह के अपडेट और जानकारी मिलती है जिसके चलते वो नई गाड़ी खरीदने के लिए अपनी राय बनाते हैं।
Top 5 Automotive YouTubers In India
अगर आप भी स्पीड, इंजन, पावर, टॉर्क, रेसिंग जैसे शब्दों से प्यार करते हैं और इस सेगमेंट में होने वाली तमाम गतिविधियों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए देश के टॉप 5 ऑटोमोटिव यूट्यूबर्स की डिटेल जो यूट्यूब पर अपनी वीडियो के जरिए लोगों तक नए व्हीकल के लॉन्च से लेकर रिव्यू, कंपेयर तक की वीडियो के जरिए अपने दर्शकों की जानकारी बढ़ाते हैं।
The UK07 Rider (YouTube Channel: The UK07 Rider)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अनुराग डोभाल का जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल यूके07 राइडर के जरिए 7 जुलाई, 2015 को अपनी शुरुआत की थी लेकिन ऑटोमोटिव ब्लॉगिंग उन्होंने बाद में शुरू की है। ऑटोमोटिव सेगमेंट में उनका चैनल सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल है। द यूके07 राइडर के यूट्यूब पर 6.69 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
अनुराग डोभाल के पास कावासाकी निंजा, बीएमडब्ल्यू 1250 जीएसए, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस, केटीएम आरसी 200 और बजाज अवेंजर 200 हैं। तो मस्टैंग जीटी, महिंद्रा थार और किआ सोनेट जैसी तीन प्रीमियम कार भी हैं।
My Country My ride (YouTube Channel: My Country My ride)
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑटोमोटिव यूट्यूबर्स में दूसरा नाम इरफान चौधरी का है जो माई कंट्री माई राइड नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान कार और बाइक के रिव्यू और कंपेयर के अलावा अपने दर्शकों को एक्सेसरीज, पुरानी कार खरीदने जैसे विषयों की भी जानकारी देते हैं। माई कंट्री माई राइड के यूट्यूब पर 5.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
इरफान ने माई कंट्री माई राइड यूट्यूब चैनल को नवंबर 2012 में शुरू किया गया था और अब तक चैनल को 527 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस चैनल पर अब तक 1100 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं और हर दिन रात 10 बजे एक नया वीडियो अपलोड किया जाता है।
JS Films (YouTube Channel: JS Films)
मोस्ट वाचिंग ऑटोमोटिव यूट्यूब चैनल्स में तीसरा नाम जसमिंदर सिंह उर्फ जेसन का है जो जेएस फिल्म्स नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जसमिंदर ने 2 अगस्त 2013 को यह चैनल बनाया था और इसे 659M से अधिक बार देखा गया है। वर्तमान में जेएस फिल्म्स यूट्यूब चैनल को 3.41 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है। जैसन के पास सुजुकी हायाबुसा, डुकाटी वी4एस, बीएमडब्ल्यू 1250 जीएसए, कावासाकी निंजा और बीएमडब्ल्यू 1000 आरआर हैं। उनके चैनल पर बाइक रिव्यू से लेकर स्टोर विजिट, लॉन्च, बाइकिंग लाइफस्टाइल तक तमाम तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं।
MotorOctane (YouTube Channel: MotorOctane)
मोटरऑक्टेन इस लिस्ट का चौथा यूट्यूब चैनल है जिसे रचित हिरानी चलाते हैं। इस चैनल पर ज्यादातर कार खरीदारों के लिए वीडियो बनाए जाते हैं इसके अलावा बाइक रिव्यू, कार रिव्यू, इवेंट और जर्नी की विडियो भी शेयर की जाती हैं। रचित हिरानी ने 30 दिसंबर, 2012 को यह चैनल बनाया था और अब तक इस चैनल को 832 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वर्तमान में मोटरऑक्टेंस के 3.38 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
Aamir Majid (YouTube Channel: Aamir Majid)
इस लिस्ट में आखिरी नाम है आमिर माजिद का जो अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं। आमिर ने इस 10 जून 2018 को यूट्यूब चैनल बनाया था जिसे 456 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। वर्तमान में आमिर माजिद को 2.68 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
आमिर माजिद एक कार और बाइक प्रेमी हैं जिन्हें ड्राइविंग के अलावा घुड़सवारी का भी काफी शौक है। आमिर के पास कई कारें और बाइक हैं और हाल ही में उन्होंने अपने कलेक्शन में एक सुपरकार शामिल की है। इनके बाइक कलेक्शन कार कलेक्शन में टाटा हैरियर और शेवरले क्रूज भी शामिल हैं तो इनके बाइक कलेक्शन में भी है। उनके बाइक कलेक्शन में RS 200, KTM RC390, KTM DUKE 390, Z1000, ZX10R, BMW S1000RR PRO शामिल हैं।