अक्टूबर 2023 टू व्हीलर सेक्टर के लिए काफी रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि इस महीने अलग अलग सेगमेंट के स्कूटर और बाइक के साथ तीन प्रीमियम बाइक भी लॉन्च होने वाली हैं जो अपने आप में चलता फिरता पावरपैक होंगी और इन बाइकों में स्पीड, स्टाइल, पावरफुल इंजन का धांसू कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। अगर आप भी लग्जरी बाइक्स को पसंद करते हैं तो इस आर्टिकल में जान लीजिए इस महीने लॉन्च होने वाली इन तीन प्रीमियम बाइक्स की कंप्लीट डिटेल।

Upcoming Royal Enfield Himalayan 452

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के लॉन्च होने का इंतजार एडवेंचर सेगमेंट के शौकीन  लोगों को लंबे वक्त से है जिसे लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस बाइक को इस महीने के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है जो दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर टूरर ब्रांड की ओर से पहली 450 सीसी पेशकश बन जाएगी।  

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बिल्कुल नए 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी और यह इंजन करीब 40 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंडशेप एलईडी हेडलाइट, एक पारदर्शी विंडस्क्रीन, एक एलईडी टेल लैंप, एलईडी विंकर्स, स्प्लिट सीटें, ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक विस्तृत हैंडलबार आदि शामिल होंगे।

बाइक में मिलने वाले हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर साइड में मोनोशॉक रियर सस्पेंशन को दिया जाएगा। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाए जाएंगे जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को 2 से 2.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming Triumph Scrambler 400X

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने कुछ समय पहले स्पीड 400 पेश की थी और इसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। स्क्रैम्बलर 400X की शुरुआत यूके के साथ-साथ भारत में स्पीड 400 के साथ हुई और इसकी लॉन्चिंग इस महीने के मध्य तक होगी। इस बाइक का डिजाइन अपने बड़े सिबलिंग, ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 900 और स्क्रैम्बलर 1200 के डिज़ाइन से काफी प्रभावित है।

इसमें स्पीड 400 में पाए जाने वाले समान 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन का उपयोग किया जाएगा, लेकिन ऑफ-रोड राइडिंग आवश्यकताओं के अनुरूप ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट की ऊंचाई, लंबा व्हीलबेस और बड़ा फ्रंट व्हील होगा।

Upcoming Aprilia RS 457

अप्रिलिया आरएस 457 ने भारतीय मोटोजीपी राउंड में प्रदर्शन से पहले मिसानो में अपना ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में निर्मित फेयर्ड सुपरस्पोर्ट, 457 सीसी पैरेलल-ट्विन से लगभग 47 बीएचपी की पावर हासिल करती है और इसे 4.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला कावासाकी निंजा 400 और अपकमिंग यामाहा आर 3 के साथ होना है।