त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए Tata Motors ने अपने सभी पैसेंजर वाहनों ICE (पेट्रोल-डीजल), CNG और EV (इलेक्ट्रिक) मॉडल्स पर आकर्षक छूटों की घोषणा की है। ये ऑफर 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक लागू रहेंगे। कंपनी उपभोक्ताओं को कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट बेनिफिट्स और लॉयल्टी प्रोग्राम्स के साथ विशेष EV-to-EV और ICE-to-EV अपग्रेड बोनस भी दे रही है।

इन ऑफर्स का फायदा टियागो (Tiago) से लेकर नई Curvv EV तक सभी प्रमुख मॉडलों पर उठाया जा सकता है। ग्राहकों को ₹35,000 से लेकर ₹1.95 लाख तक की बचत मिल सकती है, जो मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी।

टाटा टियागो नवंबर डिस्काउंट

टियागो पर कुल 35,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा टिगोर नवंबर डिस्काउंट

टिगोर के सभी वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा अल्ट्रोज नवंबर डिस्काउंट

अल्ट्रोज़ के आउटगोइंग मॉडल्स पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है, जिसमें डीजल वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक, पेट्रोल पर 78,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 73,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

टाटा पंच नवंबर डिस्काउंट

टाटा पंच पेट्रोल और CNG दोनों वर्जनों पर आकर्षक स्कीम्स उपलब्ध हैं, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 तक और CNG वेरिएंट पर 50,000 तक की छूट दी जा रही है।

टाटा नेक्सॉन नवंबर डिस्काउंट

टाटा नेक्सॉन के सभी इंजन वर्जनों पर 45,000 से 53,000 तक का फायदा दिया जा रहा है।

टाटा हैरियर नवंबर डिस्काउंट

टाटा मोटर्स हैरियर के पुराने वेरिएंट्स पर 1.90 लाख तक की भारी छूट दे रही है।

टाटा सफारी नवंबर डिस्काउंट

हैरियर की तरह, सफारी पर भी 1.90 लाख तक का बेनिफिट मिल रहा है।

टाटा कर्व नवंबर डिस्काउंट

कर्व पेट्रोल/डीजल वर्जनों पर 48,000 तक का टोटल बेनिफिट दिया जा रहा है।

टाटा इलेक्ट्रिक कारों पर भी मिलेगी जबरदस्त छूट

टाटा मोटर्स नवंबर डिस्काउंट ऑफर की महत्वपूर्ण जानकारी

टाटा मोटर्स कार डिस्काउंट ऑफर की अवधि 1 से 30 नवंबर 2025 तक है और कंपनी इसमें मिलने वाले बेनिफिट वेरिएंट और रीजन के हिसाब से बदल सकती है। EV अपग्रेड स्कीम के लिए पुराने वाहन का स्वामित्व प्रमाण आवश्यक है। इसके अलावा कॉरपोरेट और SBI YONO ऑफर चुनिंदा प्रोफेशनल्स के लिए लागू हैं।

नोट: उपरोक्त ऑफर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित हैं। वास्तविक छूट डीलरशिप के हिसाब से भिन्न हो सकती है। नवीनतम जानकारी के लिए नजदीकी Tata Motors शोरूम पर संपर्क करें।