Suzuki V-Strom 800DE launched: सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी प्रीमियम एडवेंचर बाइक वी-स्ट्रॉम 800डी को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये रखी गई है। यह नई एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में वी-स्ट्रॉम 650 की जगह स्टेब्लिश की जाएगी, जो पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में नई सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को कंपनी ने तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है, जिसमें पहला कलर चैंपियन येलो, दूसरा ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और तीसरा कलर ऑप्शन ग्लास स्पार्कल ब्लैक है।

Suzuki V-Strom 800DE: क्या है पूरी डिटेल ?

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE जापानी निर्माता की लेटेस्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जो कंपनी की नई मिड वेट मोटरसाइकिल रेंज का हिस्सा है जिसमें फुली-फेयर्ड सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S शामिल हैं। 800DE एडवेंचर मॉडल है, जिसमें पहले बताई गई मोटरसाइकिलों जैसा ही इंजन है।

Suzuki V-Strom 800DE: सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 220 मिमी ट्रैवल और 220 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ दोनों सिरों पर शोवा सस्पेंशन के साथ परफेक्ट फेयरिंग क्रेडेंशियल्स हैं। सस्पेंशन दोनों सिरों पर एडजस्टेबल है, जबकि फ्रंट और रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक द्वारा पावर कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है। 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील इसकी ऑफ-रोड आइडेंटिटी को मजबूती से आगे बढ़ाते हैं।

Suzuki V-Strom 800DE: इलेक्ट्रॉनिक्स

इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो, वी-स्ट्रॉम 800DE में राइड मोड, ‘ग्रेवल’ मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और कम आरपीएम असिस्ट शामिल है। इसके अलावा 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन द्वारा इंस्ट्रूमेंटेशन का ध्यान रखा जाता है।

Suzuki V-Strom 800DE: इंजन स्पेसिफिकेशन

पावरट्रेन के बारे में बात करें तो, वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 83 bhp की पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Suzuki V-Strom 800DE: राइवल्स

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 डीई का सीधा मुकाबला BMW F850 GS और ट्रायम्फ टाइगर 900 के साथ होना है।