टू व्हीलर सेक्टर में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी पॉपुलर है जिसे युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से लेकर होंडा तक की बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर क्रूजर Royal Enfield Classic 350 और Jawa Perak के बारे में, जो अपने डिजाइन, इंजन और परफॉर्मेंस के चलते पसंद की जाती हैं।

अगर आप एक क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस बाइक कंपेयर में जान लीजिए Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप एक सही विकल्प चुन सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak: कीमत किसकी ज्यादा किफायती ?

मॉडलकीमत (बेस वेरिएंट) कीमत (टॉप वेरिएंट)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 3501.93 लाख 2.13 लाख
जावा पेराक2.25 लाख
Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak Compare in Price

कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपनी विरोधी जावा पेराक से करीब 20 हजार रुपये सस्ती है। मगर टॉप मॉडल में जाने के बाद क्लासिक 350, जावा पेराक के मुकाबले करीब 12 हजार रुपये महंगी है।

Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak: इंजन किसका दमदार ?

इंजन डिस्प्लेसमेंट के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ज्यादा बेहतर है लेकिन पावर और पीक टॉर्क के मामले में जावा पेराक ज्यादा बेहतर नजर आती है। दोनों बाइकों में गियरबॉक्स एक समान है।

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कगियरबॉक्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350349.34cc20.21PS27NM5 Speed
जावा पेराक334cc30.64PS32.74NM5 Speed
Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak Compare in Engine

Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak: माइलेज में कौन है आगे ?

माइलेज की बात करें तो यहां रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपनी विरोधी जावा पेराक से बेहतर नजर आती है, जो एक लीटर पेट्रोल पर अपनी विरोधी के मुकाबले करीब 7 किलोमीटर की माइलेज ज्यादा देती है।

मॉडलमाइलेज (ARAI)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35041.55 kmpl
जावा पेराक34.05 kmpl
Royal Enfield Classic 350 Vs Jawa Perak Compare in Mileage