Royal Enfield Classic 350 अपनी कंपनी के साथ साथ इस सेगमेंट की भी एक पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों में से एक है, जो अपने डिजाइन, इंजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इस बाइक को टक्कर देने के लिए अब होंडा ने नई Honda CB350 को मार्केट में उतारा है। अगर आप भी एक रेट्रो क्लासिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए इन दोनों बाइकों के बीच कंपेयर रिपोर्ट जिसमें आपको इनकी कीमत, इंजन, फीचर्स, हार्डवेयर सहित तमाम छोटी बड़ी जानकारी मिलेगी, जिसे पढ़ने के बाद आप सही विकल्प चुन सकेंगे।

Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350: कीमत में कौन है ज्यादा किफायती ?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 2.25 लाख रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ, नई होंडा सीबी350 को कंपनी ने 1.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 2.17 लाख रुपये हो जाती है।

शुरुआती कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपनी राइवल होंडा सीबी 350 से करीब 6 हजार रुपये सस्ती है जबकि टॉप मॉडल में होंडा सीबी 350 क्लासिक 350 से करीब 8 हजार रुपये सस्ती हो जाती है।

मॉडल कीमत (बेस वेरिएंट)कीमत (टॉप वेरिएंट)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 3501.93 लाख2.25 लाख
होंडा सीबी 350 1.99 लाख2.17 लाख
Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350 Price

Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350: इंजन किस का दमदार ?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 349.34cc का इंजन दिया है जो 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, नई होंडा सीबी350 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 348.36cc का इंजन दिया है जो 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

इंजन के मामले में होंडा सीबी350 अपनी विरोधी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा बेहतर नजर आती है, जिसकी वजह इसके पावर और टॉर्क के अलावा गियरबॉक्स के साथ मिलने वाला स्लिपर और असिस्ट क्लच है।

मॉडलइंजनपावरटॉर्कगियरबॉक्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350349.34cc20.21 पीएस27 एनएम5 स्पीड
होंडा सीबी 350 348.36cc21.07 पीएस30 एनएम5 स्पीड विद स्लिप और असिस्ट क्लच
Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350

Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350: माइलेज में कौन है आगे ?

रॉयल एनफील्ड दावा करती है कि क्लासिक 350 एक लीटर पेट्रोल पर 41.55 किलोमीटर की माइलेज देती है। दूसरी तरफ, होंडा का दावा है कि सीबी350 की माइलेज 42.17 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह दोनों माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित हैं। माइलेज के मामले में देखा जाए तो होंडा सीबी350 अपनी विरोधी रॉयल एनफील्ड से थोड़ा बेहतर नजर आती है।

मॉडलमाइलेज (ARAI)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35041.55 kmpl
होंडा सीबी 350 42.17 kmpl
Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB350 Mileage