Fuel Type Market Share India: भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार में 2025 के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर कुल कार बिक्री बढ़कर 45.8 लाख यूनिट तक पहुंच गई, वहीं पेट्रोल कारें इकलौता ऐसा पावरट्रेन रहीं जिनकी मार्केट शेयर में गिरावट दर्ज की गई। 2024 में पेट्रोल कारों की हिस्सेदारी 59.44% थी, जो 2025 में घटकर 53.27% रह गई। इसके उलट CNG, इलेक्ट्रिक (EV), डीज़ल और हाइब्रिड कारों की मांग में इजाफा हुआ है।

2025 में फ्यूल टाइप के हिसाब से कारों की मार्केट शेयर

2025 में पेट्रोल कारों की बिक्री क्यों घटी?

पेट्रोल अभी भी भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फ्यूल है, लेकिन 2025 में इसकी बिक्री करीब 1.3 लाख यूनिट कम रही।

इसके मुख्य कारण:

E20 पेट्रोल रोलआउट से माइलेज में हल्की गिरावट

बढ़ती फ्यूल कीमतें

कम रनिंग कॉस्ट वाले विकल्पों की उपलब्धता

इन वजहों से खरीदार अब CNG, EV और हाइब्रिड विकल्पों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

डीजल कारों की मांग स्थिर, SUVs बनी वजह

हालांकि डीज़ल कारों को लेकर भविष्य में अनिश्चितता बनी हुई है, फिर भी SUV सेगमेंट में डीज़ल की मजबूत पकड़ बनी रही।

2025 में डीज़ल कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 18.33% हो गई।

प्रमुख कारण:

मिड-साइज़ और बड़ी SUVs में डीज़ल इंजन की मांग

Mahindra की Thar, Scorpio N, Bolero और XUV सीरीज

Toyota, Hyundai और Tata की डीज़ल SUVs

यही वजह है कि Mahindra 2025 में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी रही।

CNG कारों की जबरदस्त ग्रोथ

CNG कारों की हिस्सेदारी 17.76% से बढ़कर 21.15% हो गई, जो कि 2025 की सबसे बड़ी छलांगों में से एक है।

CNG की बढ़ती लोकप्रियता के कारण:

कम रनिंग कॉस्ट

Maruti Suzuki और Tata की फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें

शहरों में बेहतर CNG इंफ्रास्ट्रक्चर

अब CNG सिर्फ बजट ऑप्शन नहीं बल्कि डेली सिटी यूज़ के लिए मेनस्ट्रीम चॉइस बन चुका है।

EVs की हिस्सेदारी लगभग दोगुनी

2025 में इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट शेयर 2.55% से बढ़कर 4.61% हो गई।

EV ग्रोथ की खास बातें:

2025 में लॉन्च हुई नई कारों में से 40% से ज्यादा EVs

बेहतर रियल-वर्ल्ड रेंज

बड़े शहरों में चार्जिंग सुविधा

हालांकि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में चार्जिंग नेटवर्क की कमी अभी भी चुनौती बनी हुई है।

हाइब्रिड कारों की धीमी लेकिन स्थिर बढ़त

हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी 2025 में 2.32% से बढ़कर 2.64% हो गई।

प्रमुख मॉडल:

Toyota Innova Hycross

Maruti Suzuki Grand Vitara

कम मॉडल ऑप्शन होने की वजह से ग्रोथ सीमित है, लेकिन पेट्रोल के मुकाबले बेहतर माइलेज हाइब्रिड को आकर्षक बनाता है।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

2025 में भारतीय कार बाजार साफ संकेत दे रहा है कि खरीदार अब सिर्फ पेट्रोल पर निर्भर नहीं रहना चाहते। कम रनिंग कॉस्ट, बेहतर माइलेज और भविष्य की तैयारी के चलते CNG, EV और हाइब्रिड कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। आने वाले वर्षों में यह ट्रेंड और मजबूत होने की उम्मीद है।

(Source: Autocar India)