भारत के टू व्हीलर सेक्टर में फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई वाहन निर्माता अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा लाइनअप पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर पेश कर रही हैं तो दूसरी तरफ कुछ कंपनियों द्वारा नई बाइकों को लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है जिसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर यामाहा और अप्रिलिया जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। यहां जान लीजिए इन अपकमिंग बाइक्स की कंप्लीट डिटेल जो अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाली हैं।

Upcoming Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को 7 नवंबर 2023 के दिन ग्लोबली लॉन्च करेगी। इस बाइक को पावर देने के लिए कंपनी ने 452cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित डीओएचसी इंजन है। यह इंजन 40 बीएचपी की पावर और और 40-45 एनएम के करीब पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा।

इस बाइक में अपडेट किए गए इक्विपमेंट में कंपनी कुछ नई चीजों को जोड़ रही है जिसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, रियर मोनोशॉक और स्प्लिट सीटें शामिल हैं।

Upcoming Royal Enfield Scrambler 650

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के अलावा कंपनी एक और नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे स्क्रैम्बलर 650 नाम दिया गया है और हाल ही में इस बाइक को कई जगह टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का ग्लोबल प्रीमियर इटली के मिलान में आयोजित होने वाले EICMA में किया जा सकता है।

Upcoming Aprilia RS 457

जल्द लॉन्च होने वाली बाइकों में दूसरा नाम अप्रिलिया आरएस 457 का है जिसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है और लॉन्च के साथ ही ये बाइक अपने ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल बन जाएगी। लॉन्च होने पर इस बाइक का सीधा मुकाबला अपकमिंग यामाहा R3 के साथ होगा। कंपनी इस बाइक को 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।

Upcoming Yamaha R3 and MT-03

भारत में उत्सर्जन के सख्त नियम लागू होने के बाद कंपनी ने यामाहा आर3 को मार्केट से हटा दिया था जिसे BSVI चरण 2 उत्सर्जन अनुपालन करने वाले इंजन के साथ फिर से वापस लाया जा रहा है। कंपनी यामाहा R3 और MT-03 को भारत में दिसंबर में लॉन्च करेगी। इन बाइक को पावर देने के लिए इनमें 321cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

बाइक में मिलने वाले अपडेट की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एक डुअल-चैनल एबीएस, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि शामिल हैं।

(Source-Gaadiwaadi)