ह्युंडई क्रेटा को अपनी बिक्री में मात देना आसान नहीं रहा है, चाहें मारुति ग्रैंड विटारा हो या किआ सेल्टोस, इन सभी प्रतिस्पर्धी मॉडलों ने वर्षों में क्रेटा की बिक्री को पीछे नहीं छोड़ा। अब हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस इस मुकाबले में मजबूती से उतरेगी और आने वाली दो और SUVs नई पीढ़ी की रेनो डस्टर और निसान टेकटॉन भी इस मुकाबले में जुड़ जाएंगी।
निसान टेकटॉन क्या है?
टेकटॉन, निसान का डस्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित नया सेमी-प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है। निसान इंडिया इस वाहन से बिक्री के अच्छे आंकड़े प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है और Magnite पर पड़ रहे दबाव को कम करने का लक्ष्य रखता है। टेकटॉन को भारतीय बाजार में 2026 के मध्य में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
डिजाइन और स्टाइलिंग
‘टेकटॉन’ नाम का अर्थ ग्रीक भाषा में ‘कारिगर’ या ‘वास्तुकार’ है, जो नए डिजाइन विजन को दर्शाता है। निसान ने पुष्टि की है कि टेकटॉन का बाहरी लुक उनके फ्लैगशिप SUV निसान पेट्रोल से काफी प्रेरित है। इसमें पेट्रोल की तरह चौकोर फेंडर आर्च, ग्रिल का ट्वीक किया हुआ वर्जन, बॉडी पर मजबूत कैरेक्टर लाइन और विशिष्ट C-आकार की लाइटिंग शामिल है।
फ्लेयर व्हील आर्च और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स Magnite की याद दिलाते हैं। पीछे की ओर ऊर्ध्वाधर टेलगेट और स्पोर्टी रूफ-माउंटेड स्पॉयलर के साथ डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर बम्पर वाहन को एक मजबूत और आकर्षक स्टैंड देते हैं।
इंटीरियर्स और फीचर्स
इंटीरियर में तीन-टोन डैशबोर्ड थीम देखने को मिलती है। ऊपरी हिस्से में सॉफ्ट-टच मैटेरियल, अन्य सतहों पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और डैश पर कॉपर-कलर्ड स्ट्रिप्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
लॉन्च डेट और संभावित कीमत
मैकेनिकल रूप से, टेकटॉन रेनो डस्टर के प्लेटफार्म और कंपोनेंट्स साझा करेगा, जिससे निसान प्रतिस्पर्धी कीमत रख सकेगा। यह SUV चेन्नई स्थित Renault-Nissan Alliance प्लांट में निर्मित होगी और भारतीय बाजार के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजारों के लिए भी उपलब्ध होगी। निसान टेकटॉन के 2026 के मध्य में शोरूम में आने की संभावना है, जबकि नई रेनो डस्टर उसके पहले भारतीय दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।