Nissan India ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का एक स्पेशल एडिशन निसान मैग्नाइट गीजा (Nissan Magnite Geza) भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नए निसान मैग्नाइट गीज़ा विशेष संस्करण को भारत में 7.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है। कंपनी के अनुसार, गीज़ा ट्रिम जापानी थिएटर और इसके एक्सप्रेसिव म्यूजिक विषयों से इंस्पायर्ड है। यहां जानिए इस एसयूवी के नए एडिशन में क्या है नया और खास।
Nissan Magnite Geza edition: नया क्या है?
निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन में स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, एक रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, मैग्नाइट को अब ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टीपीएमएस सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है। निसान मैग्नाइट के गीज़ा एडिशन को कंपनी ने पांच रंगों के कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
Nissan Magnite Geza edition: इंजन और गियरबॉक्स
निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन में मिलने वाला इंजन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 71 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है।
Nissan Magnite Geza edition: कीमत और राइवल्स
निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन को भारत में 7.39 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके कंपनी की वेबसाइट पर या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है जिसके लिए ग्राहक को 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। मैग्नाइट के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 5.99 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है।
Nissan Magnite Geza edition का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Citroen C3 के साथ होता है।