Nissan India ने नई निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट Nissan Magnite EZ-Shift (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के लिए 30 नवंबर 2023 तक की गई सभी बुकिंग के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर को जारी किया है। निसान ने इस ईजी-शिफ्ट वेरिएंट को 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च  किया है। मैग्नाइट एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में  प्रतिस्पर्धा करती है जिसमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट शामिल हैं।

Nissan Magnite EZ-Shift:इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मैग्नाइट स्मूथ ड्राइव के लिए डुअल ड्राइविंग मोड, क्रीप फंक्शन, एंटी-स्टॉल और किक-डाउन फीचर्स के साथ आता है। निसान मैग्नाइट का 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.35kmpl और EZ-Shift वेरिएंट के लिए 19.70kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है।

Magnite Geza Special Edition
Magnite Geza Special Edition

निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट की शुरुआत के साथ, निसान मैग्नाइट परिवार चार पावरट्रेन विकल्पों में विस्तार करेगा, जिसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में मैनुअल और ईज़ी-शिफ्ट शामिल हैं।

Nissan Magnite EZ-Shift: वेरिएंट और कलर ऑप्शन

Nissan Magnite Kuro
Nissan Magnite Kuro

मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट और हाल ही में लॉन्च किए गए निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है। निसान ने मैग्नाइट के साथ एक नई डुअल-टोन ब्लू और ब्लैक कलर स्कीम भी पेश की है।

Nissan Magnite EZ-Shift: 15 देशों में होती है बिक्री

निसान मैग्नाइट को कंपनी 15 ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करती है, जिसमें सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई में इसकी सबसे हालिया लॉन्चिंग शामिल है। इसके अलावा, हाल के वर्षों में निसान ने अपने प्राइमरी एक्सपोर्ट मार्केट को यूरोप से मिडिल ईस्ट देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत में शिफ्ट कर दिया है।

Nissan Magnite EZ Shift Ground Clearance
Nissan Magnite EZ Shift Ground Clearance

Nissan Magnite EZ-Shift: सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी

Magnite EZ Shift
Magnite EZ Shift

ईजी शिफ्ट अपडेट के साथ ही यह एसयूवी अपने सेगमेंट में मिलने वाली तमाम एसयूवी के बीच एएमटी के साथ आने वाली सबसे कम कीमत वाली एसयूवी बन गई है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक निसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक करने के अलावा अपने नजदीकी निसान डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।