भारत के ज्यादातर हिस्सों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसे देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपने वाहनों की मौजूदा रेंज की बिक्री को बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स को जारी किया जा रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा और हुंडई मोटर्स के बाद अब नया नाम निसान का जुड़ गया है, जो अपनी मैग्नाइट के चुनिंदा वेरिएंट पर छूट दे रही है, जो 91 हजार रुपये तक है। इस आर्टिकल में जान लीजिए वेरिएंट के हिसाब से निसान मैग्नाइट पर मिलने वाले डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।

अगस्त 2025 में निसान मैग्नाइट पर छूट

अगस्त के महीने में निसान डीलरशिप मैग्नाइट पर नकद छूट, एक्सेसरीज़, एक्सचेंज लाभ, कॉर्पोरेट छूट और एक फाइनेंस स्कीम की पेशकश करेंगी। जहां एंट्री-लेवल मैग्नाइट विसिया और विसिया+ वेरिएंट पर 47,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, वहीं AMT से लैस विसिया वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इंजन और गियरबॉक्स के बावजूद, एसेंटा वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ वेरिएंट पर 91,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

मैग्नाइट के सभी वेरिएंट 72hp, 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, और विसिया+ के अलावा, सभी वेरिएंट में मानक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड AMT विकल्प भी मिलता है। 100hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिड-स्पेक एसेंटा वेरिएंट से उपलब्ध है, लेकिन केवल कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) विकल्प के साथ; 100hp इंजन वाले एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ वेरिएंट मैनुअल और CVT दोनों विकल्पों के साथ आते हैं।

निसान मैग्नाइट के मिलने वाली छूट की वेरिएंट वाइस डिटेल