दिवाली 2024 फेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम कार निर्माताओं द्वारा अपनी वाहनों पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें निसान इंडिया नाम भी शामिल हो गया है। 4 अक्टूबर को मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद निसान इंडिया मैग्नाइट के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। प्री-फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी पर मिलने वाले बेनिफिट में नकद छूट, एक्सचेंज बेनिफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस को भी शामिल किया गया है।

अगर आप भी दिवाली 2024 पर एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए कि प्री-फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट को इस महीने खरीदने पर आप कितनी बड़ी बचत कर सकते हैं।

Nissan India Diwali Discount: क्या है डिस्काउंट ऑफर

AUTOCARINDIA की रिपोर्ट के अनुसार, निसान वर्तमान में प्री-फेसलिफ्ट मैग्नाइट के एंट्री-लेवल और मिड-लेवल वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। हाई-एंड वाले वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

हाल ही में लॉन्च किए गए मैग्नाइट फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान है। हालांकि, हाई-स्पेक वेरिएंट थोड़े अधिक महंगे हैं। रेंज-टॉपिंग CVT वेरिएंट जिसकी कीमत पहले 11.11 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये है।

Nissan India Diwali Discount: बदले गए वेरिएंट के नाम

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआत के साथ ही वेरिएंट का नाम भी बदल गया है। XE, XL और XV ट्रिम्स को Visia, Acenta, N-Connecta और Tekna से बदल दिया गया है।

Nissan India Diwali Discount: इंजन स्पेसिफिकेशन

मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 एचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 100hp, 160Nm मोटर भी हैं और दोनों के साथ स्टैंडर्ड रूप में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट में ऑप्शनल 5 स्पीड एएमटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।