महिंद्रा ने अक्टूबर 2025 में मौजूदा जनरेशन Mahindra Thar को हल्के अपडेट के साथ पेश किया था और उस समय उम्मीद थी कि थार को थार रॉक्स (Thar Roxx) से प्रेरित डिजाइन बदलाव मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हाल ही में सामने आए नए स्पाई शॉट्स संकेत दे रहे हैं कि महिंद्रा एक और रिफ्रेश पर काम कर रही है। टेस्ट म्यूल आंशिक कैमोफ्लाज में देखा गया है, जिससे साफ है कि SUV के डिजाइन में कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि लॉन्च टाइमलाइन अभी स्पष्ट नहीं है।

एक्सटीरियर में मिलेंगे बड़े बदलाव

नई Mahindra Thar के स्पाई शॉट्स में कई अहम बदलाव नजर आए हैं:

LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

C-शेप DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स)

डबल-स्टैक्ड 6-स्लॉट ग्रिल (पहले 7-स्लॉट ग्रिल थी)

नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, जो संभवतः 19-इंच के हो सकते हैं

यह बदलाव SUV को पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक देंगे।

पिछले अपडेट में Mahindra Thar को ये फीचर्स मिले थे:

बॉडी-कलर 7-स्लॉट ग्रिल

ड्यूल-टोन फ्रंट बंपर

रियर वाइपर

स्पेयर व्हील में इंटीग्रेटेड रियर-व्यू कैमरा

लेकिन नया अपडेट इनसे कहीं ज्यादा विजुअल बदलाव लेकर आ सकता है।

इंटीरियर में क्या हो सकता है नया?

हालांकि स्पाई शॉट्स में केबिन साफ नजर नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा इसमें कुछ नए प्रीमियम फीचर्स जोड़ सकती है, जैसे:

फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स

ऑटो-डिमिंग IRVM

पावर-फोल्डिंग ORVMs

पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

वायरलेस चार्जर

ये फीचर्स Thar को और ज्यादा आरामदायक और फीचर-लोडेड बना सकते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव की उम्मीद नहीं

नई Mahindra Thar में इंजन ऑप्शंस मौजूदा मॉडल जैसे ही रहने की संभावना है:

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल – 152hp

1.5-लीटर डीज़ल – 119hp

2.2-लीटर डीज़ल – 132hp

गियरबॉक्स विकल्प भी पहले जैसे ही रहेंगे।

पेट्रोल इंजन के साथ 4WD ऑप्शनल

ज्यादा पावरफुल डीजल वेरिएंट में 4WD स्टैंडर्ड

कब लॉन्च होगी नई Mahindra Thar?

फिलहाल महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्पाई शॉट्स देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी 2026 में नई Mahindra Thar का अपडेटेड वर्जन पेश कर सकती है।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

नई Mahindra Thar आने वाले समय में ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा प्रीमियम और फीचर-रिच हो सकती है। ऑफ-रोडिंग डीएनए बरकरार रखते हुए महिंद्रा इसे अब शहरी ग्राहकों के लिए भी और आकर्षक बनाने की तैयारी में है।

(Source: Autocar India)