New KTM 160 Duke launched in India: नई केटीएम ड्यूक 160 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर इंजन तक क्या हैं नए अपडेटKTM द्वारा अपनी आगामी मोटरसाइकिल का टीज़र जारी करने के कुछ ही दिनों बाद, ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने भारत में नई 160 ड्यूक लॉन्च कर दी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। नई KTM ड्यूक 160 के लॉन्च के साथ, KTM ने यामाहा के दबदबे वाले क्षेत्र में कदम रखा है। चलिए जान लेते हैं केटीएम की इस नई बाइक के डिजाइन से लेकर इंजन स्पेसिफिकेशन तक हर जरूरी डिटेल।
नई KTM 160 ड्यूक – क्या नया है?
नई 160 ड्यूक में ट्रेलिस फ्रेम लगा है और इसमें बड़ी Duke 200 जैसा ही डिजाइन है। मोटरसाइकिल के स्पोर्टी लुक को निखारने के लिए इसमें आक्रामक टैंक कवर दिए गए हैं। फ़िलहाल, नई 160 ड्यूक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू और सिल्वर मेटैलिक मैट रंगों में उपलब्ध है।
इस मोटरसाइकिल की बुकिंग अधिकृत KTM डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गई है, जबकि KTM ने मोटरसाइकिलों की शिपिंग शुरू कर दी है, यानी जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी। और हाँ, जल्द ही एक RC160 भी लॉन्च होगी।
नई KTM 160 ड्यूक – हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन
सभी ड्यूक्स की तरह, नई 160 ड्यूक में आगे की तरफ USD फोर्क्स, पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन, हल्के अलॉय व्हील्स, 17-इंच के व्हील्स, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS और 5-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
नई KTM 160 ड्यूक – इंजन स्पेसिफिकेशन और मुकाबला
नई KTM 160 ड्यूक में 160cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 19 बीएचपी और 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। KTM 160 ड्यूक में क्विकशिफ्टर नहीं देता, जो 250 ड्यूक और 390 ड्यूक में मानक है।
नई KTM 160 ड्यूक का सीधा मुकाबला यामाहा MT-15 से है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये है। यामाहा MT-15 में भी ऐसा ही लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है और यह 18 बीएचपी और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।