होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज को अपडेट करने के साथ ही कम्यूटर सेगमेंट पर फोकस करते हुए नई शाइन 100 डीएक्स (Honda Shine 100 DX) को पेश कर दिया है, जो भारत में होंडा के लाइनअप में मौजूद शाइन 100 से ऊपर होगी और इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस और टीवीएस रेडियन जैसी पॉपुलर बाइक्स के साथ होगा।

New Honda Shine 100 DX: क्या है नया?

नए फीचर्स की बात करें तो, होंडा शाइन 100 DX में शाइन 100 की तुलना में कुछ अपडेट किए गए हैं जो इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। नई होंडा शाइन 100 DX में 10 लीटर क्षमता वाला एक चौड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसपर अपडेटेड ग्राफिक्स और एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

डिजाइन की बात करें तो, नई शाइन 100 DX में हेडलाइट कवर पर क्रोम इन्सर्ट और क्रोम फिनिश वाला एग्जॉस्ट हीटशील्ड दिया गया है, जो नई शाइन 100 DX को एक आधुनिक लुक देता है। बड़े फ्यूल टैंक और नए ग्राफ़िक्स के साथ, ये सभी छोटे-मोटे बदलाव मोटरसाइकिल को और भी प्रीमियम लुक और लुक देते हैं।

New Honda Shine 100 DX: कलर ऑप्शन

नई होंडा शाइन 100 डीएक्स मोटरसाइकिल को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो  इंजीनियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक हैं।

New Honda Shine 100 DX: इंजन स्पेसिफिकेशन और अन्य विवरण

नई होंडा शाइन 100 DX में 98.98 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 7.28 बीएचपी और 8.04 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ने माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह ज़्यादा होगी, शायद स्टैंडर्ड शाइन 100 के बराबर।

यह मोटरसाइकिल डायमंड-टाइप चेसिस पर आधारित है और इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक और 17-इंच के पहिये लगे हैं। नई शाइन 100 DX का कर्ब वज़न 103 किलोग्राम है, जबकि इसकी सीट की ऊँचाई 786 मिमी है।

New Honda Shine 100 DX: बुकिंग और कीमत

होंडा के अनुसार, होंडा शाइन 100 DX की बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी जल्द ही चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएगी। शाइन 100 DX का मुकाबला इस श्रेणी के कई अन्य कम्यूटर मॉडल्स से होगा, जिनमें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन, हीरो स्प्लेंडर भी शामिल है। नई होंडा शाइन 100 DX की कीमत 70 हजार से 90 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है।