होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में नई होंडा CB350 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। होंडा की इस नई मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ साथ होता है, जिसे देखते हुए कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड से होंडा की तरफ आकर्षित करना है। अगर आप एक रेट्रो थीम आधारित बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए New Honda CB350 की वो पांच बातें जो आपके लिए जाननी जरूरी हैं।
New Honda CB350: कीमत और वेरिएंट
होंडा सीबी350 क्लासिक को कंपनी ने दो वेरिएंट डीलक्स और डीलक्स प्रो में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) है। इस मोटरसाइकिल को होंडा बिग विंग डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।
वेरिएंट | कीमत (एक्स शोरूम) |
डीलक्स | 1,99,900 रुपये |
डीलक्स प्रो | 2,17,800 रुपये |
New Honda CB350: डिज़ाइन

डिजाइन की बात करें, तो होंडा ने इस सीबी350 मोटरसाइकिल के नए अवतार को नए फ्यूल टैंक, अपडेटेड साइड पैनल, बड़े और अधिक रेट्रो लुक वाले मडगार्ड, कवर्ड आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन को दिया है जो इस मोटरसाइकिल को एक नया रेट्रो-थीम वाला एक्सटेंशन देते हैं।
New Honda CB350: कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो नई होंडा CB350 मोटरसाइकिल को कंपनी ने 5 कलर टोन के साथ मार्केट में उतारा है। इन पांच विकल्पों में पहला विकल्प प्रेशियस रेड मेटैलिक, दूसरा पर्ल इग्नियस ब्लैक, तीसरा मैट क्रस्ट मेटैलिक, चौथा मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और पांचवा कलर ऑप्शन मैट ड्यून ब्राउन है।
New Honda CB350: फीचर्स

नई होंडा सीबी350 क्लासिक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसके होंडा का टॉप-स्पेक एडिशन होंडा स्मार्ट फोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), डुअल चैनल एबीएस, ऑल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
New Honda CB350: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा ने नई सीबी350 को पावर देने के लिए इसमें होंडा सीबी350 एच’नेस और होंडा सीबी350 आरएस मोटरसाइकिलों के समान 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8 बीएचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
इंजन | पावर | पीक टॉर्क | गियरबॉक्स | माइलेज (ARAI) |
348.36 | 20.8 बीएचपी | 29.4 एनएम | 5 स्पीड विद स्लिप और असिस्ट क्लच | 42.17 kmpl |
New Honda CB350: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

नई होंडा CB350 के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन यूनिट के साथ रियर में नाइट्रोजन सिलेंडर वाला शॉक एब्जॉर्बर को जोड़ा है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 1310 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।