मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही होंडा ने भारत में अमेज का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला सीधे तौर डिजायर और उसके बाद हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होता है। 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली अमेज 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा, अमेज तीन मुख्य वेरिएंट में उपलब्ध है और ADAS फीचर वाली भारत की सबसे किफ़ायती कार है। इस आर्टिकल में जान लीजिए तीनों वेरिएंट और उनमें मिलने वाले फीचर्स की पूरी डिटेल।

नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट – वेरिएंट-वार फीचर्स की डिटेल

नई होंडा अमेज तीन प्राइमरी वेरिएंट – V, VX और ZX में उपलब्ध है – जिन्हें इंजन और गियरबॉक्स संयोजन के आधार पर और भी कई वेरिएंट में विभाजित किया गया है। हालांकि, फीचर्स की सूची वही रहती है। यहां तीन होंडा अमेज वेरिएंट और उनके फीचर्स की डिटेल इस प्रकार है।

होंडा अमेज वी

छह एयरबैग्स
EBD के साथ ABS
रिवर्स पार्किंग सेंसर
सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
स्पीड अलर्ट सिस्टम
ब्रेक असिस्ट
LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
LED टेललाइट
14-इंच स्टील व्हील
8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
डुअल-टोन इंटीरियर
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT)

होंडा अमेज VX

लेनवॉच कैमरा
ऑटो हेडलैंप
LED प्रोजेक्टर फॉग लाइट्स
15-इंच अलॉय व्हील्स
एलेक्सा रिमोट क्षमता फ़ंक्शन
दो ट्वीटर
होंडा स्मार्ट की सिस्टम
इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
रियर AC वेंट
वायरलेस मोबाइल चार्जर
रिवर्स पार्किंग कैमरा
रिमोट इंजन स्टार्ट (केवल CVT)

होंडा अमेज ZX

लेवल 2 ADAS सुइट
चमकदार काली ग्रिल
15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील
एडॉप्टिव क्रूज नियंत्रण