भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में बढ़ती प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए तमाम वाहन निर्माता अपनी कारों की मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने के साथ नई कारों को लॉन्च करने पर भी तेजी से काम कर रही हैं, जिसमें नया नाम जुड़ गया है निसान (Nissan) का जो भारत में अपनी कारों की नई रेंज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,ताकि ग्राहकों का भरोसा इस ब्रांड पर स्थापित किया जा सके। इस आर्टिकल में जान लीजिए अपकमिंग निसान कारों की डिटेल।

New Nissan Magnite facelift

निसान मैग्नाइट भारत में अपनी कंपनी का एकमात्र उत्पाद है जो बिक्री के लिए मौजूद है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि कंपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मगर निसान की तरफ से फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च को लेकर किसी निश्चित लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की गई है।  लेकिन 2024 की दूसरी तिमाही तक इस एसयूवी का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया जा सकता है।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मिलने वाले अपडेट में नए एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड डीआरएल डिजाइन, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील,नए कलर ऑप्शन, कनेक्टेड टेल लैंप जैसे फीचर्स एक्सटीरियर में देखने को मिल सकते हैं।

इंटीरियर में होने वाले बदलावों की बात करें तो इसमें, नए डिजाइन का डैशबोर्ड, बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हैडलैंप,  फ्रंट पार्किंग सेंसर विद ऑटो डिमिंग और इलेक्ट्रिक पैन सनरूफ देखने को मिल सकता है। इंजन और ट्रांसमिशन में किसी बदलाव या अपडेट मिलने की उम्मीद नहीं है।

Triber based 7-seater Nissan MPV

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान एक किफायती 7-सीटर पर काम कर रही है जो रेनॉल्ट ट्राइबर पर आधारित होगी। इसे रेनॉल्ट के चेन्नई प्लांट में ट्राइबर के साथ बनाया जाएगा। मैकेनिकल रूप से यह नई एमपीवी ट्राइबर के समान ही होगी लेकिन इसका डिजाइन और एक्सटीरियर ट्राइबर से काफी अलग होने वाला है।  निसान 7-सीटर में बड़ी ग्रिल, एलईडी डीआरएल और हैलोजन हेडलैंप के साथ मैग्नाइट जैसा डिजाइन मिल सकता है।

इंटीरियर में अलग-अलग डैशबोर्ड लेआउट और अपहोल्स्ट्री के साथ थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। फीचर्स में नया और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छत पर लगे एसी कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि देख सकते हैं। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस एमपीवी के लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2024 के जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।

New Nissan X-Trail

निसान ने भारत में एक्स-ट्रेल को 2022 में प्रदर्शित किया और उसके बाद 2023 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन लॉन्च नहीं हुआ। एक्स-ट्रेल एक ऐसा उत्पाद हो सकता है जिसे वह भारत में सीबीयू उत्पाद के रूप में लाता है। भारत में प्रदर्शित मॉडल 5-सीटर संस्करण था लेकिन अब निसान इसका 7-सीटर एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा।

इंटीरियर की बात करें तो, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइविंग मोड, एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। पावरट्रेन में कंपनी इसे तीन इंजन विकल्पों के साथ भारतीय मार्केट में उतार सकती है।