आज के समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें हर बाइक और स्कूटर राइडर के लिए चिंता का विषय हैं। हर कोई चाहता है कि उसके दोपहिया वाहन से ज्यादा से ज्यादा माइलेज मिले। लेकिन इसके लिए सिर्फ अच्छी बाइक या स्कूटर ही काफी नहीं, बल्कि सही ड्राइविंग और मेंटेनेंस भी जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो आपकी मोटरसाइकिल और स्कूटर की माइलेज बढ़ाने में मदद करेंगे।
Best Mileage tips for scooters and bikes: सही स्पीड पर चलाएं
स्कूटर हो या बाइक दोनों को हमेशा 40 से 60 किमी/घंटा की स्पीड के बीच चलाना सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि बहुत तेज एक्सिलरेट करने और अचानक ब्रेक लगाने से ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है।
Best tips for fuel efficiency in two wheeler: समय पर सर्विसिंग करवाएं
बाइक हो या स्कूटर इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग को समय पर बदलवाना बेहद जरूरी है क्योंकि सर्विसिंग न करवाने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और ज्यादा फ्यूल खर्च होता है।
Increase two wheeler fuel efficiency: टायर प्रेशर चेक करें
स्कूटर हो या मोटरसाइकिल दोनों के टायर में सही हवा (प्रेशर) होना जरूरी है क्योंकि ज्यादा या कम हवा होने का सीधा असर माइलेज पर असर पड़ता है।
Petrol saving hacks for motorcycles: क्लच और ब्रेक का सही इस्तेमाल करें
मोटरसाइकिल को लगातार क्लच दबाकर चलाना या बेवजह ब्रेक लगाना फ्यूल को बर्बाद करता है और स्मूद ड्राइविंग से इंजन पर कम दबाव पड़ता है और माइलेज बढ़ता है।
Mileage tips for scooters and bikes: ईंधन की गुणवत्ता पर ध्यान दें
अपने टू व्हीलर में हमेशा भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल डलवाएं क्योंकि मिलावटी पेट्रोल इंजन को नुकसान पहुंचाता है और माइलेज कम कर देता है, जो आपके वाहन और आपकी जेब दोनों के लिए नुकसानदायक है।
Mileage increase tips for scooters and bikes: इंजन वार्म-अप करें
सुबह स्टार्ट करने के बाद इंजन को कुछ सेकंड वार्म-अप होने दें, ऐसा करने से इंजन पर लोड कम होता है और फ्यूल का इस्तेमाल संतुलित रहता है।
Fuel saving tips for scooters and bikes: अनावश्यक वजन से बचें
स्कूटर या बाइक में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से इंजन पर दबाव पड़ता है इसलिए अपने टू व्हीलर पर तय सीमा के अंदर ही वजन लोड करें क्योंकि हल्का वाहन बेहतर माइलेज देता है।
Petrol saving hacks for motorcycles: सही गियर का इस्तेमाल करें (बाइक्स के लिए)
मोटरसाइकिल के गियर हमेशा सही स्पीड के अनुसार ही बदलें क्योंकि गलत गियर पर चलाने से पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है।