Thar Roxx Star Edition top 5 highlights in Hindi: महिंद्रा ने थार रॉक्स का नया स्टार एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत Rs 16.85 लाख रखी गई है। यह नया एडिशन AX7L टॉप ट्रिम पर आधारित है और इसमें ब्लैक्ड-आउट स्टाइलिंग, नया कलर ऑप्शन और प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। आइए जानते हैं Mahindra Thar Roxx Star Edition के टॉप 5 बड़े हाइलाइट्स।

Top 5 Highlights: Mahindra Thar Roxx Star Edition

स्टाइलिश ब्लैक्ड-आउट एक्सटीरियर लुक

थार रॉक्स स्टार एडिशन में ग्लॉस-ब्लैक फ्रंट ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे रेगुलर वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं। इसके अलावा, C-पिलर पर Star Edition बैज भी जोड़ा गया है।

नया बोल्ड कलर ऑप्शन: Citrine Yellow

इस एडिशन के साथ महिंद्रा ने सिट्रीन येलो नाम का नया कलर पेश किया है।
अन्य कलर ऑप्शन में शामिल हैं:

टैंगो रेड

एवरेस्ट व्हाइट

स्टील्थ ब्लैक

ब्लैक एक्सेंट्स के साथ यह नया येलो शेड काफी आकर्षक नजर आता है।

ऑल-ब्लैक प्रीमियम इंटीरियर थीम

Star Edition के केबिन में अब ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।
इसमें मिलता है:

ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री

सुएड एक्सेंट्स

ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम फील

फीचर्स वही, लेकिन सेगमेंट में दमदार

फीचर लिस्ट AX7L ट्रिम जैसी ही है, जिसमें मिलते हैं:

दो 10.25-इंच स्क्रीन

360-डिग्री कैमरा

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

पैनोरमिक सनरूफ

हरमन कार्डन 9-स्पीकर साउंड सिस्टम

वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो</p>

टेरेन मोड और ऑल-एलईडी लाइटिंग

पावरफुल इंजन, लेकिन सिर्फ RWD ऑप्शन

स्टार संस्करण में निम्नलिखित जानकारी दी गई है:

2.0L पेट्रोल – 177hp / 380Nm (ऑटोमैटिक)

2.2L डीजल – 175hp / 400Nm (मैनुअल और ऑटोमैटिक)

यह एडिशन केवल RWD (Rear-Wheel Drive) में उपलब्ध है, 4×4 का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx Star Edition Price List (Ex-Showroom)

क्या थार रॉक्स स्टार एडिशन को खरीदना चाहिए ?

अगर आप स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और अर्बन-फ्रेंडली SUV चाहते हैं, तो Thar Roxx Star Edition एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, ऑफ-रोड लवर्स के लिए 4×4 की कमी एक निगेटिव पॉइंट हो सकती है।