Harley-Davidson भारत में अपनी नई बाइक बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के सहयोग से तैयार कर रही है। इस बाइक के लॉन्च की चर्चा में लंबे वक्त बाद इसकी कुछ इमेज लॉन्च से पहले सामने आई हैं जिसमें यह बाइक एक नए डिजाइन के साथ दिखाई दे रही है।

Made in India Harley-Davidson क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

भारत में निर्मित हार्ले डेविडसन बाइक में नए एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड तकनीक वाला 400 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। टेस्टिंग के  दौरान स्पॉट की गई इस बाइक में  Hd 4xx नंबर प्लेट लगी थी जो इशारा करती है कि इस बाइक का इंजन 400cc या उससे ज्यादा क्षमता का होने वाला है। हार्ले के प्रतिष्ठित 883cc वी-ट्विन को देखते हुए, यह केवल 440cc सिंगल हो सकता है।

वर्तमान में, अभी तक हमारे पास इस बाइक के इंजन की पावर और पीक टॉर्क के आउटपुट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन इस बाइक के बॉडीलाइन को देखते हुए माना जा सकता है कि इस बाइक में दिया गया इंजन बड़े पावर फिगर पर टॉर्क और मिड-रेंज परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देगा।

Made in India Harley-Davidson डिजाइन कैसा है ?

डिजाइन की बात करें तो मेड इन इंडिया हार्ले डेविडसन का डिजाइन काफी आकर्षक है जो पुरानी XR1200 रोडस्टर से मिलता जुलता है। इसके साथ ही बाइक में चौड़ा और मस्कुलर डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की अब तक आई इमेज को देखने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि ये बाइक पारंपरिक लंबी क्रूजर की तुलना में एक रोडस्टर हो सकती है।

मेड इन इंडिया हार्ले डेविडसन क्रूजर के बजाय एक रोडस्टर होगी का फेक्ट इस जानकारी से मेल खाता है कि नई Harley में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क को लगाया गया है। इसके प्रोग्रेसिव स्प्रिंग्स और पिग्गीबैक रिजर्व वायर को स्पोर्ट करने वाले ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ चीजें इसके रियर साइड में ज्यादा ट्रेडिशनल हैं।

Made in India Harley-Davidson ब्रेकिंग सिस्टम और स्पेसिफिकेशन

बाइक में दोनों सिरों पर Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। एक गोल, पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले देखा जा सकता है, हालांकि यह एलसीडी यूनिट है या टीएफटी यूनिट, यह देखा जाना बाकी है। इस नई एंट्री-लेवल Harley में चारों तरफ LED लाइटिंग है. एलईडी हेडलाइट को केंद्र में एक क्षैतिज डीआरएल मिलता है, और आयताकार टेल-लाइट यामाहा एफजेड-एक्स की काफी याद दिलाती है, हालांकि बड़े गोल संकेतक बहुत हार्ले-डेविडसन हैं।

Made in India Harley-Davidson लॉन्च और कीमत की डिटेल्स

हार्ले डेविडसन ने अभी तक इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अक्टूबर महीने में फेस्टिव सीजन के दौरान भारत के घरेलू मार्केट में पेश कर सकती है। कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350 cc बाइक्स के साथ होना है तो इस आधार पर कंपनी इसे 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।