KTM ने अपनी पॉपुलर नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) का नया अपग्रेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे एलईडी हेडलैंप के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसे 1.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। केटीएम 200 ड्यूक भारत में अपनी कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है जिसे लंबे समय तक मार्केट में लोकप्रियता हासिल हुई है।
KTM 200 Duke 2023:क्या है नया अपडेट
हालांकि, 250 और 390 जैसे अन्य ड्यूक सिबलिंग की तुलना में यह 200 ड्यूक काफी पुरानी हो चुकी है जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लेटेस्ट हेडलाइट के साथ 200 ड्यूक को एक बहुत जरूरी अपग्रेड दिया है। इस हेडलैंप यूनिट में बीम के लिए 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 एलईडी और ड्यूक के लिए एक अतिरिक्त एलईडी डीआरएल यूनिट है।
KTM 200 Duke 2023: इंजन स्पेसिफिकेशन
केटीएम 200 ड्यूक को इसके मौजूदा मॉडल में मिलने वाले इंजन के साथ ही पेश किया गया है। यह इंजन सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24 bhp की अधिकतम पावर और 19.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक में 390 Duke की तरह क्विक शिफ्टर को नहीं लगाया गया है।
KTM 200 Duke 2023: ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम
मोटरसाइकिल में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में यूएसएफ फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड में मोनोशॉक को जोड़ा गया है।
KTM 200 Duke 2023: कलर ऑप्शन
केटीएम 200 ड्यूक को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला कलर इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और दूसरा कलर ऑप्शन डार्क सिल्वर मेटैलिक है। इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।
KTM 200 Duke 2023: कंपनी ने क्या कहा ?
केटीएम 200 ड्यूक 2023 के लॉन्च पर लॉन्च पर बात करते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग), सुमित नारंग ने कहा, “यह एलईडी हेडलैंप अपग्रेड मोटरसाइकिल को पहले से ज्यादा शार्प और प्रीमियम बनाता है। इस अपग्रेड के साथ, हम उस क्रांति को जारी रख रहे हैं, जिसकी शुरुआत केटीएम 200 ड्यूक के भारत में पहली बार लॉन्च होने पर परफॉर्मेंस बाइकिंग सेगमेंट में हुई थी”।