कावासाकी अपनी फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक निंजा रेंज की 40वीं वर्षगांठ मना रही है और इस मौके पर कंपनी ने इस सब-ब्रांड के तहत कई स्पेशल एडिशन मॉडल को पेश किया है। इस लिस्ट में नई एंट्री लेने वाली निंजा जेएक्स 10आरआर (Kawasaki Ninja ZX-10RR) है जिसका डेब्यू कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम में किया है। यहां जान लीजिए ये एनिवर्सरी एडिशन मौजूदा मॉडल से कैसे अलग और खास है।

Kawasaki Ninja ZX-10RR Anniversary Edition: नया क्या है?

कावासाकी निंजा जेडएक्स 10आरआर एनिवर्सरी एडिशन की सबसे खास बात है इसका लिमिटेड एडिशन होगा। कंपनी इस बाइक की 40वीं वर्षगांठ मना रही है और इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 40 बाइक ही मार्केट में उतार रही है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक के टॉप योक पर एक एनिवर्सरी प्लेट लगाई गई है, जिस पर एक यूनिक संख्या लिखी होगी। इसके अलावा निंजा ZX-10RR के इस परफॉर्मेंस एडिशन में शानदार नई रंग योजनाओं के अलावा कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हैं।

Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition
Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition

Kawasaki Ninja ZX-10RR Anniversary Edition: मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition
Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition

निंजा ZX-10RR के इस नए परफॉर्मेंस स्पेशल एडिशन के साथ तीन पेंट स्कीम को दिया गया है, जिसमें एक डुअल-टोन शेड- एबोनी के साथ मेटैलिक इवेंटाइड और दो ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम- पर्ली अल्पाइन व्हाइट और सनबीम रेड के साथ लाइम ग्रीन शामिल है। और पर्ल अल्पाइन व्हाइट और ब्लू 36। दोनों रंग योजनाओं के बीच अंतर यह है कि बाद वाले को सनबीम रेड के बजाय ब्लू 36 शेड मिलता है।

Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition
Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition

सभी रंग विकल्पों में से, दो विकल्प बेस के रूप में ग्रीन कलर रंग को प्रदर्शित करते हैं जबकि तीसरे विकल्प को बेस शेड के रूप में सफेद रंग मिलता है। तीन विकल्पों में से, मेटालिक इवेंटाइड सबसे क्रांतिकारी है। कुछ लोगों को यह थोड़ा पोलराइजेशन करने वाला भी लग सकता है। अन्य विजुअल हाइलाइट्स में एक अकरापोविक एग्जास्ट और अन्य कॉस्मेटिक एलिमेंट जैसे मैचिंग पिलियन सीट कवर, स्मोक्ड वाइज़र और एक टैंक पैड शामिल हैं।

Kawasaki Ninja ZX-10RR Anniversary Edition: स्पेक्स, फीचर्स

Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition
Kawasaki Ninja ZX 10RR Anniversary Edition

निंजा ZX-10RR परफॉर्मेंस एडिशन में स्पेक्स या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक को पावर देने वाला 998cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर मोटर है जो 210 bhp और 111 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें मानक के रूप में एक द्वि-दिशात्मक क्विक शिफ्टर मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो, इसमें क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस, इंजन ब्रेक कंट्रोल, वायर थ्रॉटल द्वारा राइड, चार राइड मोड- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइड, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएमयू और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स को दिया गया है। स्पेशल एडिशन निंजा ZX-10RR के सभी तीन कलर ऑप्शन की कीमत GBP 26,599 (लगभग 27.7 लाख रुपये, एक्स शोरूम) है।