अगर आप भी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं, तो आपके लिए आई है खुशखबरी जापानी टू व्हीलर निर्माता कावासाकी की तरफ से जिसने भारत में मौजूद अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक पर भारी डिस्काउंट को जारी किया है। कंपनी जिन बाइकों पर ये डिस्काउंट ऑफर दे रही है उसमें पहला नाम कावासाकी निंजा 400 और दूसरा नाम कावासाकी निंजा 600 है।
कावासाकी भारत में Z650 RS और Z900 के अपडेटेड एडिशन लॉन्च करने और बिल्कुल नए निंजा 500 को लॉन्च करने के बाद, कावासाकी इंडिया निंजा 400 और 650 पर छूट दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि निंजा 500, 400 की जगह ले सकती है।
Kawasaki Ninja 650 and 400 discounts
डिस्काउंट की बात करें तो कावासाकी निंजा 400 पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि निंजा 650 पर मिलने वाला डिस्काउंट 30,000 रुपये रखा गया है। कावासाकी निंजा 400 की एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये है और निंजा 650 पर स्टिकर कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Kawasaki Ninja 650 and 400: हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
कावासाकी निंजा 400 और 650 में फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, 17-इंच व्हील, एलईडी लाइट्स और बहुत कुछ है। निंजा 400 के फ्रंट में सिंगल-डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है जबकि बड़े 650 के फ्रंट में ट्विन-डिस्क सेटअप मिलता है।
Kawasaki Ninja 650 and 400:पावरट्रेन
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों मोटरसाइकिलें लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं, जिसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। निंजा 400 का इंजन 399cc का है, जो 44.5bhp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरी तरफ निंजा 650 में 649cc का हैवी इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
आवश्यक सूचना:
Kawasaki Ninja 650 and 400 पर मिलने वाले डिस्काउंट एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो स्टॉक की उपलब्धता तक ही मान्य है और ये डिस्काउंट शहर और राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकता है, इसलिए किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने नजदीकी कावासाकी डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की पूरी डिटेल हासिल करें।