कावासाकी ने EICMA में अपनी नई निंजा 500 और Z500 को अनवील किया था और अनवील के बाद इसे यूरोप में भी लॉन्च कर दिया गया है। जब मोटरसाइकिलों को अनवील किया गया, तो कहा गया कि वे निंजा 400 की जगह स्टेब्लिश की जाएंगी लेकिन इसके बीच एक बड़ा सवाल था कि क्या कावासाकी इन दोनों मोटरसाइकिल को भारत में  लॉन्च करेगी, बल्कि यह भी कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। तो कंपनी की तरफ से इसका जवाब मिला है कि जल्द ही ये दोनों मॉडल भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे।

Ninja 500 और Z500 इस वक्त होंगी भारत में लॉन्च

बैंगलोर में कावासाकी डीलरशिप से मिली डिटेल के अनुसार, निंजा 500 और Z500 को भारत में मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इन दोनों बाइकों की बुकिंग विंडो को ओपन किया जाएगा।

Ninja 500 और Z500 क्या हैं स्पेसिफिकेशन

कावासाकी निंजा 500 और Z500 में कई बातें एक समान हैं, जिसमें इंजन स्पेसिफिकेशन, सस्पेंशन, फ्रेम, ब्रेक, टायर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बहुत सारे एलिमेंट शामिल हैं। जबकि कावासाकी निंजा 500 एक फुली फेयर्ड स्पोर्ट टूरर है और दूसरी बाइक जेड500 एक स्ट्रीट नेकेड है।

Ninja 500 और Z500 इंजन स्पेसिफिकेशन

इन दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 451cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, यह इंजन 45.4bhp की अधिकतम पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑफर में कोई क्विकशिफ्टर नहीं होगा लेकिन एक स्लिप और असिस्ट क्लच मिलेगा। भारत मे लॉन्च होने पर, उम्मीद है कि मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।