अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने 2023 न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपनी प्रीमियम एसयूवी फेसलिफ्टेड जीप रैंगलर (2024 facelifted Jeep Wrangler) से पर्दा उठा लिया है। चौथी पीढ़ी की रैंगलर को कंपनी ने पहली बार 2017 में पेश किया था जिसे अब मिड-लाइफ अपडेट मिला है। कंपनी ने नई 2024 जीप रैंगलर में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स को दिया है लेकिन इस एसयूवी के पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रखा गया है।

2024 Jeep Wrangler: डिजाइन और फीचर्स

नई 2024 जीप रैंगलर (New Jeep Wrangler) को अपडेट आइकॉनिक सात-स्लैट सिग्नेचर ग्रिल के साथ अपडेटेड फ्रंट फेसिया को दिया गया है जो अब आकार में छोटी है। यह एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम को स्पोर्ट करता है और रियर प्रोफाइल में मामूली स्टाइलिश ट्वीक्स मिलते हैं। सुविधाओं के संदर्भ में, रैंगलर को जीप के यूकनेक्ट 5 सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) आदि के साथ एक नई 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

2024 Jeep Wrangler: इंजन और गियरबॉक्स

वैश्विक स्तर पर जीप रैंगलर चार इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 375 bhp पावर वाला 2.0-लीटर PHEV इंजन, 270 bhp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 285 bhp की पावर वाला 3.6-लीटर V6 और 470 bhp की पावर वाला 6.4-लीटर V8 इंजन मिलता है। कंपनी ने इन सभी इंजन विकल्पों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया है। V6 इंजन को छोड़कर जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। Wrangler अपने ऑफ-रोडिंग कौशल के लिए जानी जाती है और इसमें 327 मिमी के विशाल ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं।

2024 Jeep Wrangler: भारत आ रही है?

2024 जीप रैंगलर का अमेरिकी बाजार के लिए अनावरण किया गया है। यह 2023 की दूसरी छमाही में यूएसए में बिक्री के लिए जाएगी, इसके बाद 2024 में अन्य देशों में। हालांकि इसकी भारत लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अगले साल इसे भारत में लाए जाने की उम्मीद है।

2024 Jeep Wrangler: कीमत क्या है ?

2024 जीप रैंगलर की भारत में शुरुआती कीमत 59.05 लाख रुपये से शुरू होकर 63.05 लाख रुपये के बीच है। यहां बताई गई कीमत (एक्स-शोरूम) है।