Jeep India ने अपनी एसयूवी थ्री रो मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसमें पहला स्पेशल एडिशन जीप मेरिडियन अपलैंड (Meridian Upland) और दूसरा एडिशन मेरिडियन एक्स (Meridian X) है। इन दोनों स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी ने नए एक्सेसरीज पैक को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत क्रमश: 46,000 और 36,000 रुपये रखी गई है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इन दोनों स्पेशल एडिशन में क्या है नया और खास।

Meridian Upland और Meridian X: नया क्या है?

जीप मेरिडियन अपलैंड में रूफ कैरियर, साइड स्टेप्स, स्प्लैश गार्ड, बूट ऑर्गनाइज़र, सनशेड, कार्गो मैट, टायर इन्फ्लेटर और एक यूनिक हुड डिकेल जैसे एडवेंचर एलिमेंट हैं। नई मेरिडियन एक्स में बॉडी कलर लोअर, ग्रे रूफ, पडल लैंप और एलॉय व्हील दिए गए हैं। कुछ ऐड-ऑन दोनों संस्करणों के लिए सामान्य हैं, जिनमें साइडस्टेप्स, परिवेश प्रकाश और फर्श मैट शामिल हैं।

Jeep Meridian: इंजन और गियरबॉक्स

जीप मेरिडियन को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो Compass में भी काम करता है। यह 167 बीएचपी और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और FWD और AWD ड्राइवट्रेन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं।

Jeep Meridian:फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इसमें रिक्लाइनेबल दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटें (32 डिग्री तक), वायरलेस फोन चार्जिंग और नौ स्पीकर के साथ अल्पाइन-ट्यून साउंड सिस्टम भी है।

Jeep Meridian: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

Jeep Meridian: कीमत और राइवल्स

जीप मेरिडियन सात-सीटर एसयूवी की कीमत वर्तमान में 30.10 लाख रुपये से 37.50 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे अब दो नए रंगों में पेश किया गया है: सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू। इस फुल-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का मुकाबला इस सेगमेंट की दो प्रीमियम एसयूवी Toyota Fortuner और Isuzu MU-X के साथ होता है।