भारत में एक तरफ बड़ा वर्ग कम बजट में आने वाली कारों को खरीदता है तो दूसरी तरफ एक एलीट वर्ग ऐसा भी है जो करोड़ों रुपये की कीमत वाली कारों को पसंद करता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं लेम्बोर्गिनी हुराकैन टैक्निका (Lamborghini Huracan Tecnica) के बारे में जिसकी पहली यूनिट की भारत में डिलीवरी हो चुकी है और इसे इसके मालिक को सौंपा जा चुका है।
अगर आपको भी लग्जरी स्पोर्ट्स कारों का शौक है तो इस आर्टिकल में जान लीजिए लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ आरडब्ल्यूडी (Lamborghini Huracan Tecnica) की कीमत से लेकर टॉप स्पीड तक हर कंप्लीट डिटेल।
Lamborghini Huracan Tecnica Price
जिस लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को भारत में डिलीवर किया गया है वो 2 सीटर मॉडल है और इसकी शुरुआती कीमत 3.21 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।
Lamborghini Huracan Tecnica Basic spec
भारत की पहली हुराकैन टेक्निका की काफी बेसिक स्पेसिफिकेशन है कि इसे Bianco Monocerus (सफेद) शेड में फ़िनिश किया गया है और सिल्वर फिनिश वाले 20-इंच के फोर्ज्ड लाइटवेट व्हील्स पर चलती है। हुराकैन टेक्निका के फ्रंट फेशिया पर नए वाई-शेप ग्राफिक्स को दिया गया है। इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक कार्बन फाइबर बोनट, एक हेक्सागोनल एग्जॉस्ट और एक फिक्स्ड रियर स्पॉइलर है। इंटीरियर की बात करें तो इसके अंदर एक नए वर्टिकल-स्टैक्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को लगाया गया है।
Lamborghini Huracan Tecnica Engine and Transmission
इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में STO वाला 5204 cc का 5.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी10 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 631 bhp की अधिकतम पावर और 564 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें पावर को रियर व्हील्स में भेजा जाता है।
Lamborghini Huracan Tecnica Top Speed
लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ आरडब्ल्यूडी को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्पोर्ट्स कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इस सुपर कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।