होंडा (Honda) ने घोषणा की है कि वह जापान मोबिलिटी शो 2025 में अपनी विस्तृत रेंज के मोबिलिटी प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेगी। इनमें मोटरसाइकिल, ऑटोमोबाइल, पावर प्रोडक्ट्स, एयरक्राफ्ट के साथ-साथ कंपनी की अत्याधुनिक तकनीक और कॉन्सेप्ट मॉडल शामिल होंगे। कंपनी शो की शुरुआत तक चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शनी से जुड़ी और जानकारी साझा करेगी।
फिलहाल होंडा ने अपने बूथ का कॉन्सेप्ट, कुछ मॉडल्स और जापान ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (JAMA) द्वारा आयोजित किए जाने वाले “मेन प्रोग्राम्स” की रूपरेखा जारी की है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है।
जापान ऑटो शो में क्या होगा खास
जापान मोबिलिटी शो 2025 में होंडा न सिर्फ ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल बल्कि समुद्र और आकाश से जुड़ी मोबिलिटी प्रोडक्ट्स भी प्रदर्शित करेगी। यह होंडा के उन सपनों का हिस्सा हैं जो कंपनी ने अपनी नवीनतम तकनीक के साथ साकार किए हैं।
इस प्रदर्शनी में क्या होंगे प्रोडक्ट ?
Honda 0 Series EV Models, जिन्हें 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
HondaJet Elite II Light Business Jet – जिसका फुल-साइज इंटीरियर मॉकअप फिर से प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा उन मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल मॉडल्स को भी ऑटो शो में पेश किया जाएगा, जो मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
होंडा का बूथ इस तरह डिजाइन किया गया है कि विजिटर्स कंपनी की तकनीक और आइडियाज से बने ऐसे प्रोडक्ट्स का अनुभव कर सकें जो “सपनों को प्रेरित” करने की सोच को दर्शाते हैं। पूरी लिस्ट सितंबर के अंत तक प्रेस रिलीज और शो की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
ऑटोमोबाइल्स
Honda 0 Saloon Prototype (Japan Premiere)
यह होंडा 0 सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल है, जो नई डेडिकेटेड EV आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें “Thin, Light, and Wise” डेवलपमेंट अप्रोच को दर्शाने वाली अगली पीढ़ी की तकनीक शामिल होगी।
Honda 0 SUV Prototype (Japan Premiere)
यह मिड-साइज EV SUV का प्रोटोटाइप है और होंडा 0 सीरीज का पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा। इसमें “Thin, Light, and Wise” अप्रोच अपनाई गई है, जिससे ज्यादा इंटीरियर स्पेस, खुला और स्पष्ट व्यू तथा लचीला केबिन डिजाइन हासिल किया गया है।
CUV e: (Production Model)
यह क्लास-2 कैटेगरी की इलेक्ट्रिक पर्सनल कम्यूटर बाइक है, जिसमें Honda Mobile Power Pack e: स्वाइपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
Rebel 1100 S Edition Dual Clutch Transmission (Production Model)
यह होंडा की बड़ी क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है।