होंडा ने भारत में हाल ही में नई एसपी 160 को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 91,771 रुपये से शुरू होती है। नई होंडा SP 160 को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें पहला ड्रम और दूसरा डिस्क है। इसके डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है, जो पुराने वर्जन से थोड़ी महंगी है। इस आर्टिकल में जान लीजिए नई होंडा SP 160 पुराने वर्जन से कितनी अलग है।
2025 Honda SP 160 – क्या बदला है?
Honda SP 160 New vs Old: डिज़ाइन
पहला उल्लेखनीय बदलाव 2025 होंडा SP 160 का डिजाइन है। नई मोटरसाइकिल पुराने मॉडल की तुलना में ज़्यादा आक्रामक डिजाइन के साथ पेश की गई है। पीछे की तरफ़ अब LED टेल लैंप है और कुल मिलाकर, मॉडल ज़्यादा स्पोर्टी दिखता है। होंडा नई SP 160 को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश कर रही है, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।
Honda SP 160 New vs Old: इंजन स्पेसिफिकेशन
नई होंडा SP 160 में वही 124cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 10.7bhp और 10.9Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इंजन अब OBD2B के अनुरूप है, जो जल्द ही मानक बन जाएगा। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। होंडा ने नए मानदंडों को पूरा करने के लिए अन्य मॉडलों पर भी इंजन को अपडेट किया है।
Honda SP 160 New vs Old: फीचर्स और हार्डवेयर
फीचर्स की बात करें, तो अपडेट की गई होंडा SP 160 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच TFT डिस्प्ले है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट हैं। अन्य उपकरण समान हैं जैसे कि टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प और एलॉय व्हील। लाइटिंग अब ऑल-एलईडी मिलती है।