होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में अपडेटेड शाइन 125 और SP 125 पेश की है। दोनों मोटरसाइकिलों में अब OBD2-अनुरूप इंजन मिलता है। हालांकि वे एक-दूसरे के साथ मैकेनिकल और हार्डवेयर साझा करते हैं, लेकिन कुछ उल्लेखनीय अंतर भी हैं। यहां इस आर्टिकल में बताया गया है कि स्पेसिफिकेशन-आधारित तुलना में नई 2023 होंडा शाइन 125 अपने भाई होंडा एसपी 125 के मुकाबले कैसी है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये कंपेयर रिपोर्ट आपके लिए जरूरी है।

Honda Shine 125 vs SP 125: डिज़ाइन और रंग

डिजाइन के मामले में ये दोनों 125cc मोटरसाइकिल काफी खास हैं। जबकि शाइन पिछले कई साल से अपने क्लासिक डिजाइन के साथ मार्केट में टिकी हुई है जबकि एसपी 125 ज्यादा यंग और एनरजेटिक दिखाई देती है।  नई शाइन 125 को ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक कलर शेड्स में पेश किया गया है। होंडा की एसपी 125 ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

Honda Shine 125 vs SP 125: इंजन और माइलेज

Specification Shine 125 SP 125
Engine 123.94cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected123.94cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected
Power 10.5 bhp 10.7 bhp
Torque 11 Nm 10.9 Nm
Gearbox5-speed 5-speed
Mileage 65 kmpl* 65 kmpl*
Shine 125 Vs SP 125 Specification

होंडा शाइन 125 और एसपी 125 एक दूसरे के साथ मैकेनिकल साझा करते हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में समान 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। इन दोनों इंजन के पावर और पीक टॉर्क के आंकड़े लगभग समान हैं। दोनों ही बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को लगाया गया है।

माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार होंडा शाइन 125 और होंडा एसपी 125 दोनों मोटरसाइकिल 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Honda Shine 125 vs SP 125: हार्डवेयर और फीचर्स

होंडा के एसपी 125 और शाइन 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग का काम पीछे की तरफ एक ड्रम यूनिट द्वारा किया जाता है और सामने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम/डिस्क चुनने का विकल्प होता है। फीचर्स के मामले में, SP 125 में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जबकि शाइन 125 में एक बेसिक एनालॉग कंसोल मिलता है।

Honda Shine 125 vs SP 125: भारत में कीमत

Make and model Price (ex-showroom)
Honda Shine 125 Rs 79,800 – Rs 83,800
Honda SP 125 Rs 85,131 – Rs 89,131
Honda Shine 125 vs SP 125 Price

होंडा शाइन 125 की कीमत 79,800 रुपये से 83,800 रुपये तक है, जबकि होंडा एसपी 125 की कीमत 85,131 रुपये से 89,131 रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इनका मुकाबला हीरो ग्लैमर 125, बजाज पल्सर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 आदि से है।