होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए बीते छह महीने के दौरान भारत के घरेलू मार्केट में अपनी कई नई बाइक लॉन्च कर चुकी है, जिसमें होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन, एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन, हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 रेप्सोल एडिशन, अपडेटेड सीबी 200 एक्स और सीबी 300 एफ जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी होंडा सीबी 350 स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है जिसे लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसका एक वीडियो टीजर जारी की है।

होंडा द्वारा जारी किए गए होंडा सीबी 350 स्पेशल एडिशन के वीडियो टीजर को देखने के बाद इस बात पर मुहर लग चुकी है कि कंपनी इसे एक रेट्रो कलर थीम के साथ पेश करने वाली है। हालांकि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस बाइक को कस्टम किट का अपडेट दिया है। अब आए नए टीजर में कंपनी ने नए ग्राफिक्स और कलर स्कीम की झलक दिखाई है जिसमें पीले, नीले और सफेद कलर के कॉम्बिनेशन के साथ नए पिनस्ट्राइप को देखा गया है।

क्या इसे लीजेंड एडिशन कहा जाएगा?

होंडा द्वारा जारी किए गए टीजर में कलर स्कीम को देखने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि ये एक लीजेंड एडिशन हो सकता है क्योंकि कंपनी ने इस टीजर में लीजेसी शब्द का इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लीजेंड एडिशन होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

इंजन में क्या होंगे बदलाव ?

होंडा द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने के बाद इस बात की उम्मीद कम ही है कि कंपनी इसमें कॉस्मेटिक अपडेट को छोड़कर किसी तरह का कोई दूसरा अपडेट देगी। वर्तमान में इस मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर वाला 348cc का इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो होंडा ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

कीमत क्या होगी ?

होंडा सीबी 350 के इस रेट्रो-थीम स्पेशल एडिशन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत मौजूदा स्टैंडर्ड वेरिएंट से 10 से 15 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। Honda H’ness CB 350 की कीमत वर्तमान में 2.15 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये के बीच है।

CB 350 Legend Limited Edition

(Source- Gaadiwaadi)